छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी 6 और 16 अप्रैल को करेंगे चुनावी रैली
बीजेपी के शीर्ष नेता भी करेंगे प्रदेश में प्रचार
रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 6 अप्रैल और 16 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी 6 अप्रैल को कांकेर लोकसभा क्षेत्र के बालोद में और 16 अप्रैल को बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे । मोदी तृतीय चरण के मतदान के लिए प्रचार के लिए एक बार फिर छत्तीसगढ़ आएंगे । उनकी रायपुर लोकसभा क्षेत्र में भी एक चुनावी सभा होगी जिसकी तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।
मोदी के अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सुषमा स्वराज सहित कई शीर्ष नेता और फिल्मी कलाकारों की भी छत्तीसगढ़ में चुनावी सभाएं होंगी । फिल्मी सितारों में हेमा मालिनी, स्मृति ईरानी मनोज तिवारी की सभाएं होगी ।इनके कार्यक्रम तय किए जा रहे है ।