छत्तीसगढ़

देश को चौकीदार की नही पहरेदार की जरूरत – सिंहदेव

सभा मे तय समय से करीब 1.25 बजे मंच पर आए मंत्री टीएस बाबा ने सब से पहले बिलासपुर से लोकसभा उम्मीदवार अटल श्रीवास्तव को दूल्हे बाबू कहकर पुकारा और कहा कि अब देश को जिम्मेदार हाथों में सौपना है विधानसभा चुनाव में जनता ने ऐतिहासिक फैसला देकर जीत दिलाई है पीएम मोदी पर तंज और राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि देश को चौकीदार नही पहरेदार की आवश्यकता है उन्होंने उम्मीद जताई कि इस बार बिलासपुर लोकसभा सीट के कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को जनता दिल्ली की संसद में भेजेगी आम सभा को संबोधित करते हुए टीएस बाबा ने बताया कि पार्टी ने 15 बिंदुओं का घोषणा पत्र बनाया है जिसमे सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है।
ऐसा अवसर अब दुबारा नही आएगा..शैलेश..
लोकसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए नगर विधायक शैलेश पांडेय ने कांग्रेस पार्टी के सभी वर्गों का आभार जताया उन्होंने कहा कि ध्यान रखें कि ऐसा अवसर अब दुबारा नही आएगा देश की जनता जिस विश्वास के साथ अरमान संजो के रखी है वह समय आ गया है पिछली बार नरेंद्र मोदी पर विश्वास जनता ने जताया था मगर हासिल कुछ नही हुआ इन पाँच सालों में कोई अच्छे दिन नही आए ना आने वाले हैं नीरव मोदी,अंबानी और अडानी को आड़े हाथों लेते हुए हुए श्री पांडेय ने कहा कि ऐसे लोगो ने ही देश का पैसा बर्बाद किया है वही इस बात चौकीदार का नया राग छेड़ कर जनता को फिर बेवकूफ बनाया जा रहा है मगर देश की जनता सजग है विधायक ने देश मे राहुल गांधी के नेतृत्व में सरकार बनाने और बिलासपुर लोकसभा प्रत्याशी को जिताने पर जोर दिया।

Related Articles

Back to top button