छत्तीसगढ़

स्टिंग ऑपरेशन में फंसे भाजपा सांसद लखनलाल साहू से पार्टी ने किया किनारा

बिलासपुर । एक निजी टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में फंसने के बाद बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद लखनलाल साहू से पार्टी ने किनारा कर लिया है। स्टिंग के दौरान सांसद के बड़े-बड़े बोल न्यूज चैनल पर सामने आने के बाद अनुशासन समिति ने इसे गंभीरता से लिया है।
प्रदेश भाजपा के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब स्टिंग ऑपरेशन के खुलासे के 24 घंटे के भीतर राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी को यह कहना पड़ा कि सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। स्पष्टीकरण का सांसद द्वारा दिए जाने वाले जवाब का इंतजार किए बिना पार्टी के आंतरिक तौर पर अपना फैसला सुना दिया है।
प्रदेश भाजपा के एक आला पदाधिकारी के अनुसार तो इस घटना के बाद पार्टी के भीतर सांसद की अहमियत काफी घट गई है। जिस तरह उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ तल्ख और गैर जिम्मेदाराना ढंग से टिप्पणी की है। इससे नहीं लगता कि दोबारा पार्टी उस पर भरोसा करेगी।

Related Articles

Back to top button