छत्तीसगढ़

बस्तर लोकसभा क्षेत्र में घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कम

मतदान का प्रतिशत 66.04 प्रतिशत पहुंचा

रायपुर। बस्तर लोकसभा क्षेत्र में घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में मतदान कम और शहरी क्षेत्रों में अधिक मतदान हुआ है। यहां के बस्तर विधानसभा में सबसे अधिक मतदान हुआ है। कहा जा रहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों में नक्सलियों के कारण मतदान के प्रतिशत में कमी आई है। विधानसभा चुनाव के दौरान इन क्षेत्रों में लोगों ने मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया था जो लोकसभा चुनाव में देखने को नहीं मिला। मतदान दलों के लौटने के बाद अब यहां पर मतदान का प्रतिशत 66.04 प्रतिशत हो गया है।
बस्तर में 81.30 प्रतिशत मतदान होने की जानकारी है। सबसे कम 42.20 प्रतिशत मतदान बीजापुर विधानसभा में हुआ है। देखा जाए तो यहां के नक्सल प्रभावित क्षेत्र कोंटा में 47.21 प्रतिशत, दंतेवाड़ा में 56.66 प्रतिशत और नारायणपुर में 67.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं शहरी क्षेत्र के मतदान केंद्र जगदलपुर में 77.11 प्रतिशत, कोंड़ागांव में 78.38 प्रतिशत और चित्रकूट विधानसभा में 77.21 प्रतिशत मतदान हुआ है।
बस्तर लोकसभा चुनाव में 11 अप्रैल को हुए मतदान के बाद सभी मतदान दलों के लौटने के बाद ईवीएम और वीवीपेट मशीनों को जगदलपुर के धरमपूरा स्थित शासकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई कलेक्टर, प्रेक्षकों, प्रत्याशियों और उनके अधिकृत अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया गया। स्ट्रांगरूम में कड़ी सुरक्षा के बीच मशीनें विधानसभावार और मतदान केंद्रवार रखी गई है। अब 23 मई को मतगणना के दिन इसे खोला जाएगा।
641 मतदान केंदों में महिला मतदाताओं ने पुरूषों को पीछे छोड़ा
छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद यह सबसे अधिक मतदान है। 67.14 पुरूषों और 65.02 प्रतिशत महिलाओं ने मतदान किया है। बताया गया है कि 641 मतदान केंदों में महिला मतदाताओं का प्रतिशत पुरूषों से ज्यादा रहा। यहां पर 41 ट्रांसजेंडर मतदाता थे इनमें से 12 ने ही अपने मताधिकार का उपयोग किया। हालांकि बस्तर में इस लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रतिशत में काफी वृद्धि देखी गई है। 2009 के लोकसभा चुनाव में 47.33 प्रतिशत , 2014 के लोकसीाा चुनाव में में 59.32 प्रतिशत और 2019 के लोकसभा चुनाव में बढ़कर 66.04 प्रतिशत हो गया है। बताया गया है कि निर्वाचन आयोग के स्वीप और अन्य कार्यक्रमों के चलते शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने मतदान में बढ़चढ़ का भाग लिया।

577 मतदान केंद्रों में 80 प्रतिशत मतदान

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर बनाए गए 1879 मतदान केंद्रों में से 162 मतदान केंद्रों में 10 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है। 577 मतदान केंद्रों में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान और 5 मतदान केंद्र ऐसे जहां 95 प्रतिशत मतदान हुआ है। बताया गया है कि यहां के जगदलपुर विधानसभा के मतदान केंद्र क्रमांक 41-जीरागांव में 99.58 प्रतिशत, मतदान केंद्र क्रमांक 52-माचकोट में 99.45 प्रतिशत और मतदान केंद्र क्रमांक 192-टोपर में 96.02 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं बस्तर विधानसभा के मतदान केंद्र मरलेंगा में 95.58 प्रतिशत काेंडागांव विधानसभा के जड़कोंगा मतदान केंद्र में 95.51 प्रतिशत मतदान हुआ है।

Related Articles

Back to top button