chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

BSP IIT SURVEY | BSP को 228 करोड़ का टैक्स नोटिस, नगर निगम भिलाई ने दी 30 दिन की मोहलत

 

भिलाई, दुर्ग 3 अगस्त 2025. छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में स्थित भिलाई स्टील प्लांट (BSP) और भिलाई नगर निगम के बीच संपत्ति कर (Property Tax) को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है। नगर निगम भिलाई ने BSP को 228 करोड़ रुपये का प्रॉपर्टी टैक्स भरने के लिए 30 दिन का नोटिस जारी किया है।

पहले भी भेजा गया था नोटिस, मामला कोर्ट में

जानकारी के मुताबिक, 27 अप्रैल 2019 को नगर निगम भिलाई की ओर से भिलाई स्टील प्लांट को कुर्की का नोटिस दिया गया था। इस नोटिस में BSP से संपत्ति कर की सही जानकारी देने के साथ शिक्षा उपकर की कम राशि देने का भी जिक्र था। इसके बाद यह मामला कोर्ट में पहुंच गया और तब से अब तक लंबित है।

अब ड्रोन से होगी BSP संपत्ति की जांच

इस बार नगर निगम ने कड़ा रुख अपनाते हुए IIT भिलाई की मदद से BSP की संपत्तियों का ड्रोन सर्वे कराने का निर्णय लिया है। निगम आयुक्त राजीव कुमार पांडे ने बताया कि भिलाई स्टील प्लांट द्वारा किराए व लीज पर दी गई संपत्तियों की जानकारी जुटाने के लिए IIT भिलाई से संपर्क किया गया है।

स्कूल, अस्पताल और भवनों से हो रही आमदनी

नगर निगम के मुताबिक, BSP ने अपनी कई सार्वजनिक संपत्तियों जैसे स्कूल, अस्पताल, धार्मिक एवं सामुदायिक भवनों को किराए और लीज पर देकर उनसे बड़ी आमदनी अर्जित की है, जबकि इन पर उचित टैक्स नहीं दिया गया है। यही मामला अब विवाद की जड़ बन गया है।

कई दौर की बैठकें, समाधान अभी बाकी

भिलाई नगर निगम और भिलाई स्टील प्लांट के बीच इस मुद्दे पर कई बार बैठकें हो चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या BSP इस बार 30 दिनों के भीतर टैक्स जमा करता है या फिर मामला और अधिक गंभीर रूप लेता है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button