स्ट्रांग रुम में सील, 22 अप्रैल को मतदान दलों की रवानगी के दिन खोला जाएगा
रायपुर। 23 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 08 रायपुर के लिए अतिरिक्त व रिजर्व इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों और वीवीपैट को कल 18 अप्रैल 2019 प्रात: 10 बजे से राजनैतिक दलों और अभ्यर्थियों की उपस्थिति में कमीशनिंग तथा कमीशनिंग के पश्चात भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त सामान्य प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रुम में सील कर दिया जाएगा। इसके बाद स्ट्रांग रुम को 22 अप्रैल को मतदान दलों की रवानगी के दिन प्रात: खोला जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी व कलेक्टर डॉ. बसवराजु एस. ने बताया कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 45-बलौदाबाजार विधानसभा क्षेत्र के तिल्दा ब्लॉक के 110 मतदान केन्द्रों की ईवीएम व वीवीपैट मशीनें 18 अप्रैल दोपहर बाद प्राप्त होने के बाद शाम 5.30 बजे के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था, शंकर नगर रायपुर के स्ट्रांग रुम में प्रेक्षकों तथा राजनैतिक दलों व अभ्यर्थियों की उपस्थिति में सील किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 47 धरसींवा एवं 50 रायपुर नगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम व वीवीपैट मशीनें भी कमीशनिंग के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था, शंकर नगर रायपुर के स्ट्रांग रुम में केन्द्रीय प्रेक्षकों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में सील की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र 49 रायपुर नगर पश्चिम व 51 रायपुर नगर दक्षिण की मतदान की मशीनें शासकीय जे.आर.दानी कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला रायपुर में तथा विधानसभा क्षेत्र 48 रायपुर ग्रामीण, 52 आरंग एवं 53 अभनपुर विधानसभा क्षेत्र की ईवीएम व वीवीपैट मशीनें शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय, सेजबहार (ई-ब्लॉक), रायपुर के स्टॉंग रुम में सील कर रखी जाएंगी।
यहां वोटिंग मशीनों को सील करने का कार्य राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों की उपस्थिति में 18 अप्रैल प्रात: 10 बजे से कमीशनिंग के बाद किया जाएगा। इस हेतु सभी राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों को उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।