छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा क्षेत्रों में 71.48 प्रतिशत मतदान

2014 लोकसभा चुनाव से 2.09 प्रतिशत अधिक मतदान

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोकसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में भी मतदाताओं ने 70.72 प्रतिशत मतदान हुआ। इस प्रकार अब सभी 11 लोकसभा क्षेत्रों के मतदान का औसत प्रतिशत 71.48 प्रतिशत रहा। 2014 मतदान का औसत प्रतिशत 69..39 था। इस प्रकार लोकसभा चुनाव में तीनों चरणों में हुए मतदान का प्रतिशत 2014 की तुलना में 2.09 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू ने प्रेसवार्ता में बताया कि सारे लोकसभा सीट के निर्वाचन अधिकारियों के द्वारा दी गई रिपोर्ट के बाद अंतिम आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। तीसरे चरण में सरगुजा, रायगढ़, कोरबा, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, दुर्ग और रायपुर लोकसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। रायगढ़ में सबसे अधिक 77.70 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है। वहीं सबसे कम मतदान 64.36 प्रतिशत बिलासपुर में हुआ है। इसके साथ ही प्रदेश में लोकसभा चुनाव की मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई। इसके साथ ही इन सात सीटों पर खड़े 123 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद होकर स्ट्रांग रूम पहुंच गया है। अब 23 मई को मतगणना में मतदाताओं के फैसले का पता चलेगा।
आधा दर्जन मतदान केंद्रों में शत- प्रतिशत मतदान
लोकसभा चुनाव के दौरान छत्तीसगढ़ के आधादर्जन् से अधिक मतदान केंद्रों में शत प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें कोरिया के 4 मतदान केंद्रों में शत प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं बस्तर के जीरागांव और रायगढ़ राजाआमा मतदान केंद्र में 99.57 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं 11 मतदान केंद्र ऐसे भी हैं जहां पर 99 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। इसी प्रकार 67 मतदान केंद्राें में 95 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ है। वहीं 80 प्रतिशत से अधिक मतदान वाले 8327 मतदान केंद्र शामिल है। 10 प्रतिशत से कम मतदान वाले केंद्रों कह संख्या 176 है।
7 सीटों पर मतदान का प्रतिशत
बिलासपुर – 64.36
जांजगीर-चांपा – 65.57
दुर्ग – 71.66
रायपुर – 65.99
कोरबा – 75.34
सरगुजा – 77.29
रायगढ़ – 77.70

Related Articles

Back to top button