छत्तीसगढ़ पीईटी-पीपीएचटी 16 मई को, एडमिट कार्ड 6 से 12 मई तक होंगे डाउनलोड
रायपुर। छत्तीसगढ़ में प्री इंजीनियरिंग टेस्ट (पीईटी) और पीपीएचटी की परीक्षा 16 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए अलग से प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। पहले जारी हुए प्रवेश पत्र निरस्त माने जाएंगे। परीक्षा निरस्त होने के बाद इसे भी अमान्य किया गया है। व्यापमं की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि 6 से 12 मई तक ही डाउनलोड किए जा सकते है ।
उल्लेखनीय है कि इस साल दो मई को परीक्षा आयोजित की गई थी, लेकिन चिप्स के सर्वर में तकनीकी खराबी आने की वजह से स्थगित कर दिया गया। इंजीनियरिंग व फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले व्यापमं से इसे निरस्त किया गया। दोनों परीक्षाओं के लिए प्रवेश पत्र 24 अप्रैल को जारी किए गए थे। 30 की सुबह तक व्यापमं की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड हुए। फिर तकनीकी दिक्कतों की वजह से प्रवेश पत्र डाउनलोड होने के समस्या आई। इंजीनियरिंग व फार्मेसी की प्रवेश परीक्षा के लिए करीब 38 हजार परीक्षार्थी हैं। एक अनुमान के मुताबिक करीब दस हजार परीक्षार्थी प्रवेश पत्र डाउनलोड नहीं कर पाए थे। अब नए सिरे से पूरे प्रवेश पत्र जारी होंगे।