रायपुर : 26 मई से 30 जून तक ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग मंडलों में आधुनिकीकरण एवं संरक्षा का काम किया जा रहा है। रेलवे प्रशासन जल्द से जल्द इस कार्य को पूरा करने पर जोर दे रहा है। इसके चलते कुछ सवारी गाड़ियां 26 मई से 30 जून तक अलग-अलग तारीखों में रद रहेंगी और कई गाड़ियों को समय से पहले समाप्त कर दिया जाएगा।
ये गाड़ियां रहेंगी रद
– प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को रायपुर एवं इतवारी के बीच चलने वाली पैसेंजर रद रहेगी ।
– प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को इतवारी एवं रायपुर के बीच चलने वाली पैसेंजर रद रहेगी ।
– प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को रायपुर एवं डोंगरगढ़ के बीच चलने वाली मेमू रद रहेगी ।
– प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को डोंगरगढ़ एवं रायपुर के बीच चलने वाली मेमू रद रहेगी ।
– प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को गोंदिया एवं डोंगरगढ़ के बीच चलने वाली मेमू रद रहेगी ।
– प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को डोंगरगढ़ एवं गोंदिया के बीच चलने वाली मेमू रद रहेगी ।
– प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को गोंदिया एवं रायपुर के बीच चलने वाली मेमू रद रहेगी
– प्रत्येक रविवार को गोंदिया एवं झारसुगुड़ा चलने वाली पैसेंजर बिलासपुर-दुर्ग के बीच रद रहेगी ।
– प्रत्येक रविवार को रायपुर एवं गेवरारोड चलने वाली मेमू रायपुर-बिलासपुर के बीच रद रहेगी ।