सीआरपीएफ जवान ने सर्विस राइफल से गोली मार की आत्महत्या
बीजापुर मुख्यालय में सीआरपीएफ 170 बटालियन में आरक्षक पद पर तैनात था, खुद की इंसास राइफल से मारी गोली, जवान के आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं
बीजापुर. छत्तीसगढ़ के बीजापुर में गुरुवार सुबह एक जवान ने सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जवान के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। जवान बीजापुर मुख्यालय में सीआरपीएफ 170 बटालियन में नियुक्त था। जवान के आत्महत्या की जानकारी मिलते ही सीआरपीएफ अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं जवान के परिजनों को इस बारे में सूचना भेजी गई है।
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश निवासी दीपक कुमार शाहर बीजापुर मुख्यालय के सीआरपीएफ बटालियन में आरक्षक पद पर तैनात था। उसने गुरुवार सुबह करीब 9.30 बजे अपनी इंसास राइफल से खुद को गोली मार ली। मुख्यालय में गोली चलने की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे तो देखा कि दीपक खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था। जवान की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। अभी जवान की आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।