ताजा खबर ये कि श्रीमती रेणु जोगी एवं दो अन्य नामों के कारण कुछ देर के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों की अपनी दूसरी लिस्ट रोक दी है। दिल्ली से जुड़े सूत्रों के मुताबिक श्रीमती सोनिया गांधी ने रेणु जोगी का बायो डाटा अपने दस जनपथ स्थित निवास में बुलावाया है। रेणु जोगी के नाम पर श्रीमती सोनिया गांधी ने कुछ देर पहले कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से बात भी की। यानी श्रीमती रेणु जोगी के कोटा से कांग्रेस टिकट की उम्मीद पर फिर रंग चढ़ गया है। इधर, कुछ देर पहले जोगी परिवार के करीबी वकील विशम्भर गुलहरे ने बिलासपुर जिला निर्वाचन कार्यालय जाकर रेणु जोगी के नाम पर नामांकन फार्म भी खरीदा है। हालांकि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल समेत प्रदेश के कुछ बड़े नेता अभी भी रेणु जोगी के पक्ष में नहीं लेकिन उनसे जुड़े मैटर को अब खुद श्रीमती सोनिया गांधी ने अपने हाथ में ले लिया है। इस तरह कोटा से श्रीमती जोगी के कांग्रेस टिकट की संभावनाओं को एक बार फिर बल मिल गया है।
Related Articles

Raipur Crime News: रायपुर में दिनदहाड़े चाकूबाजी, युवक की हत्या से हड़कंप, आरोपी गिरफ्तार
21 mins ago

LPG Price Hike: एलपीजी सिलेंडर के दाम ₹50 बढ़े, रायपुर में नई कीमत ₹924, जानें अन्य शहरों में कितनी होगी कीमत
6 hours ago