छत्तीसगढ़

अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और वसूली का मामला दर्ज

रायपुर। फिरोज सिद्दीकी के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और वसूली का मामला दर्ज किया गया है। सिविल लाइन थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने उनपर धारा 384 के तहत केस दर्ज किया है। मंगलवार को पुलिस ने फिरोज को गिरफ्तार किया और उनके घर की तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस ने फिरोज के घर से कंप्यूटर हार्ड डिस्क और डीवीआर जब्त किया है। इसके पहले सोमवार रात भी पुलिस ने फिरोज के घर दबिश दी थी। लेकिन तब फिरोज ने दरवाजा नहीं खोला था। फिरोज ने रिकॉर्डेड बयान जारी कर कहा है कि बयान दर्ज कराने के बहाने उसे मारने की साजिश की जा रही है। फिरोज की माने तो पुलिस के पास उसे गिरफ्तार करने का कोई वारंट नहीं है। रातभर चले ड्रामे के बाद अंतागढ़ टेपकांड के मुख्य गवाह फिरोज सिद्दीकी को पुलिस पकड़कर सिविल लाइन थाने में रखी हुई है। वकील ने पुलिस के इस रवैये को लेकर सवाल खड़ा किया है। गौरतलब है अंतागढ़ उपचुनाव के लिए कांग्रेस ने पूर्व विधायक मंतू राम पवार को प्रत्याशी बनाया था। लेकिन नाम वापसी के अंतिम वक्त पर मंतूराम ने अपना नामांकन वापस ले लिया था। जिससे भाजपा की स्थिति मजबूत हो गई थी। इसी घटना पर वायरल एक फोन कॉल ने प्रदेश की सियासत में बवाल मच गया।
फिरोज सिद्दीकी ने किया ये बड़ा दावा
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की गिरफ्त में आने से पहले फिरोज सीद्दीकी ने एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में कहा कि अभी अंतागढ़ टेपकांड पार्ट-2 आना बाकी है, जिसमें कई बड़े चेहरे बेनकाब होंगे. इस वजह से मेरी आवज दबाने की कोशिश हो रही है। सिद्दीकी ने आरोप लगाया कि आधी रात बगैर वारंट के पुलिस ने मेरे घर में दबिश दिया है और मुझे जान से मारने की कोशिश हो रही। फिलहाल सिविल लाइन पुलिस फिरोज सिद्दीकी को अपने साथ थाने ले गई है।

Related Articles

Back to top button