संविदा कर्मचारियों के वेतन में 10 से 15 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी
रायपुर। सरकार ने संविदा वेतन का पुनरीक्षण करते हुए संविदा में पोस्टेड अधिकारियों, कर्मचारियों के एकमुश्त वेतन में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। वित्त विभाग ने इसका आदेश भी जारी कर दिया है। विभाग ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ संविदा नियम 2012 में मिली शक्तियों के आधार पर वेतन का पुनरीक्षण किया गया है। इसके पूर्व राज्य सरकार ने 2017 में वृद्धि की थी। विभाग ने राज्य के सभी विभागों, कमिश्नरों, कलेटरों, राजस्व मंडल को आदेश भेजकर इसे एक जुलाई 2019 से इसे प्रभावशील करने कहा है। पुनरीक्षित वेतनमान के अनुसार अब सबसे लोवर लेवल का वेतना 11360 रुपए होगा और सबसे हायर लेवल पर 94430 रुपए होगा। याने पिछले बार की तुलना में 10 से 15 फीसदी की यह वृद्धि होगी। अपर मुख्य सचिव वित्त अमिताभ जैन ने बताया कि हर दो-तीन साल में महंगाई को देखते संविदा वेतन का निर्धारण किया जाता है।