कैबिनेट में अजा वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ाने के प्रस्ताव पर लग सकती है मुहर
रायपुर। राज्य मंत्रिमंडल की बैठक मंगलवार को शाम 7 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी। बैठक में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षण एक फीसदी बढ़ाए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा अल्पवर्षा के चलते खरीफ फसलों की स्थिति की भी समीक्षा की जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मिनीमाता पुण्यतिथि कार्यक्रम के मौके पर अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षण बढ़ाने की घोषणा की थी। पहले 14 फीसदी आरक्षण था, जिसे घटाकर 12 फीसदी कर दिया गया। पिछली सरकार ने आबादी के अनुपात में अनुसूचित जाति वर्ग के लिए आरक्षण में कटौती की थी। इसका विरोध हुआ और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी विचाराधीन है। इन सबके बीच मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद आरक्षण एक फीसदी बढ़ाने के प्रस्ताव पर कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है।
सूत्रों के मुताबिक बैठक में स्कूल शिक्षा विभाग से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी लिए जा सकते हैं। बैठक में खरीफ फसल की स्थिति की भी समीक्षा की जा सकती है। अभी भी पांच जिलों में धान की फसल अच्छी नहीं है। इस पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया जा सकता है। साथ ही किसानों को राहत उपायों पर भी चर्चा हो सकती है।