गबन के आरोप में मनरेगा एपीओ पत्नी सहित गिरफ्तार
कोण्डागांव, 4 फरवरी। पुलिस ने छुप से कर रहे गबन कार्यक्रम अधिकारी पोखराज बघेल, उसकी पत्नी दीपिका बघेल को गिरफ्तार किया है। जनवरी 2019 में जनपद सीईओ के द्वारा लिखित शिकायत आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज करवाया गया था कि जनपद कोण्डागांव मनरेगा कार्यक्रम में अधिकारी पोखराज बघेल के द्वारा विभिन्न ग्राम पंचायतों में फर्जी बिल लगाकर 10 लाख 95 हजार रुपए की राशि अपनी पत्नी दीपिका बघेल के नाम फार्म को वेण्डर रजिस्टर्ड कर उक्त फार्म के खातों में भुगतान किया गया है।
इस दौरान रिपोर्ट पर थाना मे धारा 420.409 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में सबूत पाए जाने से आईटी एक्ट की धारा से अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी पोखराज कार्यक्रम अधिकारी अपनी पत्नी दीपिका बघेल अपने घर से भाग गया है। विवेचना पर पता तलाश कर 3 फरवरी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया है। इस कार्रवाई में निरीक्षक अर्चना धुरंधर थाना प्रभारी, उप निरीक्षक कैलाश केशरवानी, प्रधान आरक्षक अशोक मरकाम, आरक्षक सन्तु नेताम, मोहन क्षत्रिय का योगदान रहा।