chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़राजनीती

छत्तीसगढ़ में हम सड़कें ऐसी बनाएंगे जो अमेरिका की सड़कों के बराबर होगी – मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समारोह में छत्तीसगढ़ में 9240 करोड़ रूपए लागत की 33 सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने माता कौशल्या की धरा पर केंद्रीय मंत्री का स्वागत करते हुए राज्य में सड़कों के निर्माण के प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य को मिले सभी कामों को तेजी से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री गडकरी ने कहा – छत्तीसगढ़ में हम सड़कें ऐसी बनाएंगे जो अमेरिका की सड़कों के बराबर होगी। नितिन गडकरी ने कहा- छत्तीसगढ़ लगातार प्रगति और विकास की दौड़ में आगे जा रहा है। देश में खनिज संपत्ति सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ में उपलब्ध है। इन खनिज सम्पदाओं का वैल्यू एडिशन होगा तो विकास में और गति आएगी। गड़करी ने कहा कि यहाँ उद्योग आएंगे तो रोजगार निर्माण होंगे, इससे राज्य समृद्ध और खुशहाल होगा। उन्होंने कहा कि गांवो को शहरों औऱ नेशनल हाइवे से जोड़ना आवश्यक है। मैं विश्वास दिलाता हूं, आप मुझे जमीन अधिग्रहण और फॉरेस्ट क्लीयरेंस दो, मैं छत्तीसगढ़ में 2024 तक 1 लाख करोड़ की सड़कें बनाऊंगा। और ये सड़कें छत्तीसगढ़ में विकास का पथ बनेंगे। गडकरी ने कहा कि ट्राइबल के विकास से देश का विकास होगा। इंफ्रास्ट्रक्चर में अब नई टेक्नोलॉजी से काम हो रहा है, जिससे निर्माण लागत कम हो रही है। वहीं री गडकरी ने एथेनॉल को भविष्य का फ्यूल बताया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button