रायपुर। कांग्रेस ने प्रथम चरण के मतदान में इुई अनियमितता की शिकायत चुनाव आयोग से की है। साथ ही मांग की है कि भानुप्रतापपुर विधानसभा के पुनः मतदान कराया जाये। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने लिखित में शिकायत करते हुए कहा है कि प्रथम चरण के मतदान में भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र में चालीस से अधिक मशीनों में खराबी के नाम पर धांधली की गई है। चारामा ब्लाक के सभी मतदान केन्द्र में कांग्रेस के पोलिंग एजेन्ट को मतदान केन्द्र से बाहर करवाकर धांधली कर मतदान प्रभावित किया गया है। एक साथ इतनी बड़ी संख्या में ईव्हीएम मशीने खराब होना गंभीर षडयंत्र है यह एक संयोग मात्र नहीं हो सकता। चुनाव आयोग ने दावा किया था कि मतदान केन्द्रों में भेजने से पहले सभी मशीनों की गंभीरता से जांच की गयी है। इस दावे के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में मशीनें कैसे खराब हो गईं? इस मामले की जांच कराई जाए तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाये। कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि निष्पक्ष एवं स्वतंत्र निर्वाचन प्रक्रिया का पालन नहीं होने के कारण विधानसभा क्षेत्र-80 भानुप्रतापपुर में पुनः मतदान कराया जाये।
Related Articles

मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का औचक निरीक्षण, कांकेर की आंगनबाड़ी में लापरवाही पर जताई कड़ी नाराजगी
17 hours ago

Anti Naxalites Operation In Chhattisgarh: मुठभेड़ के बीच दो इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, पुलिस को मिली बड़ी सफलता
19 hours ago