chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

17 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, अफसरों की जिम्मेदारियां बदलीं, देखें किसे क्या जिम्मेदारी मिली

राज्य सरकार ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 17 आईएएस अधिकारियों के प्रभार में फेरबदल किया है. इसके अलावा सूरजपुर कलेक्टर गौरव कुमार सिंह को मुंगेली कलेक्टर नियुक्त करने के साथ पांच नए जिलों में OSD की नियुक्ति की गई है.

नए जिलों में ओएसडी नियुक्त

जगदीश सोनकर, भाप्रसे (2013), संयुक्त सचिव, वन विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, जिला-खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के पद पर पदस्थ किया गया है.

पीएस ध्रुव, भाप्रसे (2013), संयुक्त सचिव, समाज कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार संयुक्त सचिव, महिला एवं बाल विकास विभाग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, जिला-मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के पद पर पदस्थ किया गया है.

एस. जयवर्धन, भाप्रसे (2014), आयुक्त, नगर पालिक निगम, रायगढ़ को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, जिला-मोहला-मानपुर-चौकी के पद पर पदस्थ किया गया है.

डी. राहुल वेंकट, भाप्रसे (2015), उप सचिव तथा विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा अतिरिक्त प्रभार महाप्रबंधक (प्रशासन), छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विस कार्पोरेशन लिमिटेड को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पद पर पदस्थ किया गया है.

नुपूर राशि पन्ना, भाप्रसे (2015), अपर कलेक्टर, दुर्ग तथा अतिरिक्त प्रभार विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, चन्दूलाल चंद्राकर स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय, दुर्ग को अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यन्त विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, जिला-सक्ती के पद पर पदस्थ किया गया है.

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button