छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एडिशनल जज की नियुक्ति, लिस्ट जारी
देश के 3 हाईकोर्ट में जजों की नियुक्ति की गई है. कानून और न्याय मंत्री किरण रिज्जू ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि भारत के संविधान के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए अधिवक्ताओं और न्यायिक अधिकारियों को कलकत्ता उच्च न्यायालय, छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय और केरल उच्च न्यायालय के अतिरिक्त न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया जाता है. मैं उन सभी को शुभकामनाएं देता हूं.
छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में एडिशनल जज के रूप में अधिवक्ता सचिन सिंह राजपूत की नियुक्ति की गई है.
इसके पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज के रूप में नौ नियुक्तियां की हैं. जारी नोटिफिकेशन में इस बात की घोषणा की गई. राष्ट्रपति ने दिल्ली हाई कोर्ट के जज के रूप में जिनकी नियुक्ति की है उनमें तारा विताशा गंजू, मिनी पुष्कर्णा, विकास महाजन, तुषार राव गेडेला, मनमीत प्रीतम सिंह अरोड़ा, सचिन दत्ता, अमित महाजन, गौरांग कांत और सौरभ बनर्जी के नाम शामिल हैं.