chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
रायपुर एयरपोर्ट हेलीकॉप्टर क्रैश मामले में बड़ा खुलासा, टेल रोटर हब’ की लाइफ खत्म होने के बाद भी जारी थी उड़ान
राज्य सरकार के हेलीकॉप्टर की क्रैश Raipur Helicopter Crash Case लैंडिंग में दो पायलटों की मौत के बाद सनसनीखेज जानकारी सामने आई है। विमानन विभाग से जुड़ी एक चिट्ठी में ये बात सामने आई है। जिसमें बताया या है कि सरकारी हेलीकॉप्टर अगस्ता टेल रोटर की लाइफ खत्म होने के बाद भी हेलीकाप्टर उड़ान भरता रहा
कंपनी के तय मापदंडों के तहत 3000 घंटे तक इसकी लाइफ होती है। जबकि 3090 घंटे तक उड़ान भरी जा चुकी थी। यह चिट्ठी 23 अगस्त 2021 की है। जिसमें विमानन संचालक में हेलीकॉप्टर का रखरखाव करने वाले अधिकारियों पर लापरवाही बरतने पर अंतिम चेतावनी दी थी। 23 जनवरी 2021 तक राज्य सरकार का हेलीकॉप्टर 3090 घंटे तक की उड़ान भरता रहा। जबकि निर्माता कंपनी के अनुसार इसकी लाइफ मात्र 3000 घंटे ही है।