chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
नशे के खिलाफ कार्रवाई, पुलिस ने 480 किलो गांजे से भरा ट्रक घेराबंदी कर किया जब्त
राजधानी रायपुर में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई नारकोटिक्स सेल और उरला पुलिस की ओर से की गई है। खबरों के अनुसार नारकोटिक्स सेल के इनपुट पर गांजे की बड़ी खेप के साथ दो गांजा तस्कर गिरफ्तार। टीम ने घेराबंदी कर 480 किलो गांजे से भरा ट्रक जब्त किया है।
दोनों तस्कर ओडिशा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। तस्करों से पूछताछ के बाद मिले क्लू के साथ नारकोटिक्स सेल और रायपुर पुलिस की टीम ओडिशा रवाना हो गई है। ट्रक समेत जब्त गांजे की कीमत करीब 29 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस जल्द ही इस पूरे मामले का राजफाश करेगी। उरला थाना में NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है