Railway Jobs: रेलवे ने 5 हजार से ज्यादा पदों पर निकाली बंपर वैकेंसी,
02.06.22| नौकरी की तलाश में जुटे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट है। रेलवे में जॉब का मौका है। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे, एनएफआर (Northeast Frontier Railway) ने अप्रेंटिस (Apprentice) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इसके अनुसार, कुल 500 से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट https://nfr.indianrailways.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। एनआरएफ भर्ती 2022 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया बीते दिन यानी कि आज, 1 जून, 2022 से शुरू हुई। वहीं यह भर्ती प्रक्रिया 30 जून, 2022 तक चलेगी। ऐसे में उम्मीदवार ध्यान रखें कि इस पोस्ट पर आवेदन करने की लास्ट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर रेलवे, एनएफआर अप्रेंटिस के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट – nfr.indianrailways.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, सामान्य जानकारी के तहत रेलवे भर्ती सेल GHY पर क्लिक करें। अब आवेदन भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें। इसके बाद, एक पंजीकरण संख्या जारी की जाएगी और उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नंबर नोट करें। इसके बाद, फॉर्म डाउनलोड करें और जरूरत पड़ने पर एक प्रिंटआउट लेकर रख लें।