chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
जगदलपुर जिले में डैम में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत
24.06.22| जगदलपुर जिले में डैम में नहाने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक का नाम मंगल साय बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। घटना भानपुरी थाना क्षेत्र के मुंडा डैम की है।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मंगल साय भानपुरी क्षेत्र के ग्राम गुमगा चेराकुट मारिपारा मुंडा डैम में नहाने गया था। इस दौरान वह पानी में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। वहीं सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने भारी मसक्कत के बाद युवक के शव को बरामद किया। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।