छत्तीसगढ़

तीसरा हाफ मैराथन हैदराबाद के धावक ने जीता, महिला का किताब केन्या की एटसेन्नेट बेलेट ने जीता

रायपुर। छत्तीसगढ़ मं आयोजित हॉफ मैराथन दौड़ में हैदराबाद के तिरथा पुन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहींं इथोपिया के समीर नशे ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पुर्वोत्तर से मेघालय के शंकरमांग थापा को तीसरा स्थान मिला। महिला वर्ग में केन्या की एटसेन्नेट बेलेटे एजिव प्रथम स्थान पर रही।
छत्तीसगढ़ के खेल एवं युवक कल्याण मंत्री उमेश पटेल ने कहा कि हॉफ मैराथन प्रतियोगिता को और वृहद रूप में कराया जाएाग। उन्होंनें कहा कि छत्तीसगढ़ के प्रतिभागी बाहर जाकर ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग ले सके इसके प्रयास भी किया जाएंगे। हॉफ मैराथन के प्रुरस्कार विजेताओं को बधाई देते हुए उन्होंने क हा कि आने वाने वाले वर्षो में इस प्रतियोगिता के लिए विशेष व्यवस्था होगी।
उन्होंने कहा कि महिला, पुरुष, बालक, बालिका, दिव्यांग एवं वेटरन वर्ग सहित कुल 13 कैटेगरी में धावक उतरे थे। मैराथन के लिए 31 हजार से अधिक धावकों ने रजिस्ट्रेशन कराया जो एक रिकार्ड रहा। इस बार मैराथन में छह विदेशी एथलीट भी उतरे यह भी खुशी की बात है। उन्होंने विजेताओं को कुल 32 लाख 66 हजार रुपए की इनाम राशि का वितरण पुरस्कार के रूप में किया।
राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा के सुझाव पर विभाग ध्यान देगी खेल में भाग लेने वाले सभी धावकों को बधाई। राज्य के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री राजधानी के अटलनगर में शहीद वीर नारायण सिंह, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के पास से तीसरी हाफ मैराथन के सभी वर्गों के प्रतिभागियों के दौड़ को हरी झंडी दिखाई।
15 श्रेणी में महिला एवं पुरुष बालक-बालिका, वेटरन ग्रुप, दिव्यांग में महिला व पुरुष करके संपन्न हो गया। जिसमें चार दौड़ 21 किमी का दो दौड़ 10 किमी का, पांच दौड़ पांच किमी का, दिव्यांग ट्राइसिकल पुरुष तीन किमी व महिला 2 किमी और दिव्यांग दृष्टिबाधित पुरुष के लिए 1 किमी । दौड़ के परिणाम कुछ इस प्रकार है।
उन्होंने जीता पुरस्कार राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार
पुरुष 21 किमी
तीरथा पुन प्रथम स्थान हैदराबाद तीन लाख रुपए
समीर नशे द्वितीय स्थान इथोपिया दो लाख रुपए
शंकर मांग थापा तृतीय स्थान मेघालय एक लाख रुपए
महिला वर्ग 21 किमी
एटसेन्नेट बेलेटे एजिव प्रथम स्थान केन्या तीन लाख रुपए
यूनिस लिसिया द्वितीय स्थान केन्या दो लाख रुपए
कैरेन जेबेट तृतीय स्थान केन्या एक लाख रुपए
राज्य स्तरीय धावक 21 किमी (पुरुष)
गेन्दलाल प्रथम स्थान बिलाईगढ़ 1 लाख रुपए
युधिष्टर साहू द्वितीय स्थान दुर्ग 75 हजार रुपए
रुपचंद साहू तृतीय स्थान राजनांदगांव 50 हजार रुपए
राज्य स्तरीय धावक 21 किमी (महिला)
चंद्रावती प्रथम स्थान सूरजपुर 1 लाख रुपए
रुखमणी साहू द्वितीय स्थान दुर्ग 75 हजार रुपए
संदीपा मरकाम तृतीय स्थान मुंगेली 50 हजार रुपए
बालक (15 से 20 वर्ष ) (स्कूल कॉलेज) 10 किमी
अब्दुल बारी प्रथम स्थान साई भोपाल 50 हजार रुपए
नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वितीय स्थान अलीगढ़ उत्तरप्रदेश 25 हजार रुपए
अनिल बम्भारिया तृतीय स्थान मुंगेली 20 हजार रुपए
बालिका (15 से 20 वर्ष ) (स्कूल कॉलेज) 10 किमी
रेबी पॉल प्रथम स्थान बनारस उत्तरप्रदेश 50 हजार रुपए
प्रेमलता यादव द्वितीय स्थान बनारस उत्तरप्रदेश 25 हजार रुपए
तजिन्दर कौर तृतीय स्थान कटनी मध्यप्रदेश 20 हजार रुपए

Related Articles

Back to top button