chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़

‘छत्तीसगढ़ में लगातार विशेष समुदाय के लोग अवैध रूप से बसते जा रहे’- धरमलाल कौशिक

14.04.23| छत्तीसगढ़ में BJP दूसरे राज्यों से आकर बसने वालों का सत्यापन करायेगी। पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में लगातार विशेष समुदाय के लोग अवैध रूप से बसते जा रहे। छत्तीसगढ़ शांति का टापू है अब स्थिति अशांत हो गई है। तो छत्तीसगढ़ आखिर अपराध गढ़ में क्यों बदल गया। सुकमा से लेकर नारायणपुर और जशपुर की घटनाओं का मुख्य कारण यही है। बाहरी लोग प्रदेश में अशांति फैला रहे हैं।

कौशिक ने कहा, महानदी जल विवाद सुलझानें की कवायद तेज हो गई है। 18 अप्रैल को जल विवाद न्याधिकरण टीम छत्तीसगढ़ का दौरा करेगी । सालों से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच महानदी को लेकर विवाद चल रहा हैं। उन्होंने कहा, विवाद जल्दी सुलझना चाहिए, हमारे बहुत सारे प्रोजेक्ट रुके हुए हैं, जितने जल का उपयोग करना चाहिए, हम नहीं कर पा रहे हैं। यह विवाद अब सुलझने की स्थिति में है। मैं समझता हूं इससे छत्तीसगढ़ और ओडिशा दोनों राज्यों को लाभ होगा।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने जल जीवन मिशन के मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि, पहले PM आवास में सरकार फेल हुई, अब जल जीवन मिशन में सरकार फिसड्डी साबित हुई है। 45 लाख लोगों के घर तक नल कनेक्शन पहुंचना था, सरकार महज 17 लाख लोगों के घर तक जल पहुंचने में आधे अधूरी सफल हुई। जल जीवन मिशन में बड़ा भ्रष्टाचार किया गया। विधानसभा में मुद्दा उठाने पर कई अफसरों को सस्पेंड किया गया। उन्होंने कहा, केंद्र से मिली राशि खर्च नहीं कर पाना दुर्भाग्यजनक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button