chhattisgarhछत्तीसगढ़रोचक तथ्यव्यापारशिक्षा

मेट्रो सिटी की तर्ज़ पर अब छत्तीसगढ़ में चलेंगी ईको फ़्रेंडली बसें, 17 रूट चिन्हांकित किए गए

छत्तीसगढ़वासियों के लिए बहुत अच्छी ख़बर आ रही है। अब प्रदेश के रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा को ई बसों के संचालन की स्वीकृति मिल गई है, जिसके आधार पर इन 4 शहरों में 240 ई बसों की मंज़ूरी के समाचार हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट सुविधा को बहाल करने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार की पीएम बस योजना के तहत राजधानी के लिए 100 ई बसें स्वीकृत कर दी गई हैं। इन सबके आलावा दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर के लिए 50-50 एवं कोरबा शहर के लिए 40 बसें स्वीकृत हुई हैं। भारत सरकार की यातायात गाइडलाइन के आधार पर इन बसों का संचालन होगा। ई बसों के संचालन के लिए नगर निगम ने 17 रूट चिन्हांकित किए हैं।

प्रोजेक्ट प्रभारी के अनुसार-100 नई ई बसों में से 40 बसों को रखने के लिए पंडरी के पुराने बसस्टैंड कैंपस में सिटी बस डिपो बनाने की तैयारी की जा रही है। इसीतरह आमानाका डिपो में नया सिटी बस डिपो बनाने के लिए इस्टीमेट बनाकर एप्रूवल के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।

चिन्हांकित रूट
■ रायपुर में रेलवे स्टेशन से पंडरी बसस्टैंड, अवंति चौक से मोवा होते हुए जीरो पाइंट विधानसभा, दोंदे, खरोरा।
■ रेलवे स्टेशन से फाफाडीह और फाफाडीह से सिलयारी स्टेशन।
■ रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट, एयरपोर्ट से टाटीबंध चौक भिलाई, दुर्ग रेलवे स्टेशन।
■ रायपुर रेलवे स्टेशन से तेलघानी नाका, हीरापुर नंदनवन।
■ रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, मैग्नेटो मॉल, एमएम फ़न सिटी, भानसोज।
■ रायपुर एम्स हॉस्पिटल से आमानाका, जयस्तंभ चौक, तेलीबांधा, सेरीखेड़ी, आरंग।
■ रेलवे स्टेशन से शास्त्री चौक, आमापारा, कुम्हारी होते हुए अहिवारा।
■ रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, माना बस्ती, चंपारण।
■ रेलवे स्टेशन से घड़ी चौक, पचपेड़ी नाका, अभनपुर।
■ रेलवे स्टेशन से तेलीबांधा, मंदिर हसौद, कुरुद, चंदखुरी।
■ रेलवे स्टेशन से जेलरोड, घड़ी चौक, गौरवपथ, नेशनल हाईवे 6, जोरा इंटरचेंज नया रायपुर मंत्रालय।
■ मंत्रालय डीकेएस भवन गेट नंबर 4 जेलरोड, घड़ी चौक, गौरवपथ, नेशनल हाईवे 6 जीरो इंटरचेंज नया रायपुर मंत्रालय।
■ कबीरनगर, हीरापुर चौक, पचपेड़ी नाका, NH-43, डुमरतराई, नया रायपुर, मंत्रालय।
■ टाटीबंध चौक से डीडीनगर, संतोषीनगर, सेरीखेड़ी, जोरा, इंटरचेंज नया रायपुर मंत्रालय।
■ NH-43 से नया रायपुर रोड नंबर 2, क्रिकेट स्टेडियम नया रायपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button