chhattisgarhhindi newsछत्तीसगढ़
लकड़बग्घे के हमले से 10 लोग घायल, सुबह-सुबह तेंदूपत्ता तोड़ने गए थे ग्रामीण

तेंदूपत्ता तुड़ाई का सीजन शुरू होते ही मानव-जानवर संघर्ष की घटनाएं सामने आने लगी है. पिथौरा वन परिक्षेत्र के ग्राम छिदौली में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्रामीणों पर लकड़बग्घे ने हमला कर दिया. हमले में 10 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर है.
लकड़बग्घे के हमले में घायल 10 लोगों में से 9 का पिथौरा स्वास्थ्य केंद्र में उपचार किया जा रहा है, वहीं गंभीर रूप से घायल एक ग्रामीण को रायपुर रेफर किया गया है. जानवर के हमले से ग्रामीण इलाके में दहशत का माहौल है.