CG Weather Update Today: आज भी भारी बारिश की आशंका, मौसम विभाग का अलर्ट
CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में शनिवार शाम को मौसम ने अचानक बदलाव दिखाया। दोपहर के बाद घने बादल छा गए और फिर जोरदार बारिश हुई...
04, May, 2025 | रायपुर | CG Weather Update Today: छत्तीसगढ़ में शनिवार शाम को मौसम ने अचानक बदलाव दिखाया। दोपहर के बाद घने बादल छा गए और फिर जोरदार बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन कई लोगों को असुविधा भी हुई। राजधानी रायपुर समेत राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। रविवार की बात करें तो, आज भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। सुबह से ठंडक बनी हुई है और अनुमान है कि दोपहर के बाद मौसम फिर बदलेगा और प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग ने पूरे प्रदेश के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और विभिन्न द्रोणिकाओं के प्रभाव से राज्य के कई हिस्सों में 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक की तेज आंधी और तूफान आ सकता है। इसके साथ ही बारिश और ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने विशेष रूप से सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव, बालोद, राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार और बलरामपुर के कुछ स्थानों पर तेज आंधी, गरज-चमक के साथ बारिश और ओले गिरने की संभावना व्यक्त की है। इसलिए, घर से निकलने से पहले मौसम का हाल जान लेना जरूरी है।



