Chattisgarh liquor scam: अनवर ढेबर की याचिका पर 23 मई को सुनवाई, कवासी लखमा की रिमांड भी बढ़ी
Chattisgarh liquor scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर की याचिका पर अब 23 मई को सुनवाई..

10, May, 2025 | रायपुर | Chattisgarh liquor scam: छत्तीसगढ़ के चर्चित शराब घोटाले में जेल में बंद अनवर ढेबर की याचिका पर अब 23 मई को सुनवाई होगी। अनवर ढेबर ने अपनी याचिका में आठ डिस्टलरी संचालकों को भी आरोपी बनाने की मांग की है। उनका आरोप है कि आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए उन्हें झूठे मामले में फंसाया है। विशेष न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद मामले की सुनवाई 14 दिनों के लिए टाल दी है।
इन डिस्टलरी संचालकों को आरोपी बनाने की मांग:
अनवर ढेबर ने अपनी याचिका में जिन आठ डिस्टलरी संचालकों को घोटाले में शामिल बताते हुए आरोपी बनाने की मांग की है, वे हैं: वेलकम डिस्टलरी, भाटिया वाइन मर्चेंट, छत्तीसगढ़ डिस्टलरी, मैसर्स नेक्स्ट जेनरेशन, दिशिता वेंचर्स, ओम साईं बेवरेज, सिद्धार्थ सिंघानिया और मैसर्स टाप सिक्योरिटी डिस्टलरी के संचालक। विशेष न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुनवाई को 23 मई तक के लिए स्थगित कर दिया है।
कवासी लखमा की रिमांड भी बढ़ी:
इसके साथ ही, शराब घोटाले में ही जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री और सुकमा विधायक कवासी लखमा की न्यायिक रिमांड को भी 23 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है।