‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर हमलावर भूपेश बघेल को BJP का पोस्टर अटैक, सेना पर सवाल उठाने का आरोप

रायपुर। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाने वाले छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अब भाजपा के निशाने पर आ गए हैं। बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक व्यंग्यात्मक कार्टून पोस्टर साझा करते हुए भूपेश बघेल पर तंज कसा है।
पोस्टर के साथ भाजपा ने लिखा – “लगता है राहुल गांधी का सेना पर सवाल उठाने का कार्यभार अब भूपेश बघेल को सौंप दिया गया है।” भाजपा के इस तीखे जवाब को कांग्रेस पर सीधा राजनीतिक हमला माना जा रहा है।
ऑपरेशन सिंदूर पर क्या बोले थे भूपेश बघेल?
12 मई को दिल्ली में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में भूपेश बघेल ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई गंभीर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा कि जब तक पहलगाम हमले के आतंकियों को पकड़ा नहीं जाता, तब तक इस ऑपरेशन को सफल कैसे माना जा सकता है?
बघेल ने केंद्र सरकार से ऑपरेशन से जुड़ी पारदर्शिता की मांग करते हुए संसद का विशेष सत्र बुलाने की अपील की थी। साथ ही उन्होंने अमेरिका द्वारा घोषित सीजफायर पर केंद्र सरकार की भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए थे।
कांग्रेस का आरोप था कि अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा सीजफायर की अचानक घोषणा भारत सरकार की कूटनीतिक विफलता को दर्शाती है। पार्टी ने यह भी पूछा कि क्या भारत सरकार को इसकी पहले से जानकारी थी?
भाजपा ने किया पलटवार
केंद्र सरकार और भारतीय सेना पर सवाल खड़े करने को भाजपा ने राष्ट्रविरोधी बताया है। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस देश की सुरक्षा से जुड़े मसलों का भी राजनीतिकरण कर रही है।
भाजपा के इस पोस्टर वार से राज्य की राजनीति में गर्मी आ गई है। सोशल मीडिया पर दोनों दलों के समर्थक एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगा रहे हैं।
लगता है कि राहुल गांधी का सेना पर सवाल उठाने का कार्यभार भूपेश बघेल को मिला है। pic.twitter.com/v4fVtGXHP3
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 14, 2025