Bijapur Encounter: तुमरेल इलाके में डीआरजी जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया, कई अन्य के हताहत होने की आशंका
Bijapur Encounter: अबूझमाड़ में बुधवार को हुई बड़ी मुठभेड़ के बाद, गुरुवार को बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के...

Bijapur Encounter: अबूझमाड़ में बुधवार को हुई बड़ी मुठभेड़ के बाद, गुरुवार को बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच एक और मुठभेड़ हो गई। तुमरेल इलाके में डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों ने नक्सलियों को घेर लिया है, और सुबह से चल रही इस मुठभेड़ में अब तक एक नक्सली के मारे जाने की पुष्टि हुई है।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने जानकारी दी है कि कई अन्य नक्सलियों के भी हताहत होने की संभावना है। जवानों से संपर्क स्थापित होने के बाद ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी जारी की जाएगी।
अबूझमाड़ में पुलिस की बड़ी सफलता: 1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़ में बुधवार, 21 मई की सुबह पुलिस के जवानों ने नक्सल संगठन की कमर तोड़ दी थी। एक बड़े एंटी-नक्सल ऑपरेशन में, सुरक्षा बलों ने नक्सली कमांडर नम्बाला केशव राव उर्फ बसव राजू उर्फ गगन्ना को मार गिराया, जिसकी तलाश देश भर की सुरक्षा एजेंसियों को थी। यह कुख्यात नक्सली नेता एक करोड़ रुपये का इनामी था। इस सफलता को एंटी-नक्सल ऑपरेशन के इतिहास में एक मील का पत्थर माना जा रहा है।
आज की बीजापुर मुठभेड़, बुधवार की सफलता के बाद हुई है, जो दर्शाती है कि सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।