छत्तीसगढ़

Deepak Baij On BJP: दीपक बैज का तंज, देश में ‘ट्रंप राज’, अब भारत नहीं रहा विश्वगुरु

Deepak Baij On BJP: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीमा पर तनाव में थोड़ी..

20, May, 2025 | रायपुर। Deepak Baij On BJP: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच भले ही सीमा पर तनाव में थोड़ी राहत आई हो, लेकिन सियासत में जुबानी जंग लगातार तेज हो रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने एक बड़ा बयान देते हुए भाजपा पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, “देश में आज ‘ट्रंप राज’ चल रहा है, और अब हम विश्वगुरु नहीं रहे, बल्कि उस जगह पर ट्रंप की सोच ने कब्जा कर लिया है।”

दरअसल, बैज का यह बयान भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा की टिप्पणी के जवाब में आया है। पुरंदर मिश्रा ने कांग्रेस की ‘संविधान बचाओ यात्रा’ पर तंज कसते हुए कहा था कि कांग्रेस उन नेताओं को भूल गई जिन्होंने भारत को बनाया और ज़िंदा रखा। “ये लोग सिर्फ इटली की रानी को याद रखते हैं, जबकि बाबा साहब अंबेडकर और अहिल्या बाई होलकर जैसे महापुरुषों को भूल गए हैं। सब कुछ कमा कर वहीं (विदेश) भेज देते हैं,” मिश्रा ने आरोप लगाया।

बीजेपी की तिरंगा यात्रा पर भी उठाए सवाल

मीडिया से बातचीत में दीपक बैज ने कहा कि भाजपा की ‘तिरंगा यात्रा’ पूरी तरह से दिखावा है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के मंत्री और नेताओं द्वारा सेना पर दिए गए बयानों की जांच के लिए एसआईटी का गठन सिर्फ मामले को दबाने और संबंधित नेताओं को बचाने के लिए किया गया है। “भाजपा खुद ऐसे बयानों का समर्थन करती है, और जब लोग सवाल उठाते हैं, तब मामले को घुमा दिया जाता है,” बैज ने कहा।

शहादत दिवस पर गृह मंत्री को दिया न्योता

बैज ने आगे कहा कि कांग्रेस 25 मई को ‘शहादत दिवस’ मनाएगी, जो देश के लिए बलिदान देने वाले वीरों की याद में समर्पित होगा। यह कार्यक्रम प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री को भी न्योता भेजा गया है। “अगर वे आते हैं तो हम उनका भी स्वागत करेंगे,” बैज ने जोड़ा।

राजनीतिक बयानबाजी के बीच गरमाई सियासत

चुनाव नजदीक आते ही भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज होता जा रहा है। जहां भाजपा कांग्रेस को राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जोड़ रही है, वहीं कांग्रेस भाजपा पर लोकतंत्र और संविधान को कमजोर करने का आरोप लगा रही है। दीपक बैज के ‘ट्रंप राज’ वाले बयान ने इस सियासी संग्राम को और भी तीखा बना दिया है।

अब देखना यह होगा कि भाजपा की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है और शहादत दिवस के मौके पर राजनीतिक गर्मी किस मोड़ पर पहुंचती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button