Russia Ukraine War: पुतिन-ट्रंप बातचीत के कुछ घंटे बाद रूस ने किया यूक्रेन पर भयानक हमला, 1 साल के बच्चे समेत 5 की मौत
Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति...

05, June, 2025 | Russia Ukraine War: यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध एक बार फिर खतरनाक मोड़ पर पहुंचता नजर आ रहा है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बातचीत के कुछ ही घंटे बाद रूस ने यूक्रेन पर जानलेवा ड्रोन हमले किए। उत्तरी यूक्रेन के प्रिलुकी शहर में गुरुवार रात हुए हमले में एक साल के मासूम बच्चे समेत कम से कम पांच लोगों की जान चली गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए हैं।
प्रिलुकी में रिहायशी इलाके पर गिराए ड्रोन
यूक्रेन के क्षेत्रीय गवर्नर वियाचेस्लाव चौस के अनुसार, रूस ने प्रिलुकी के रिहायशी इलाकों को निशाना बनाते हुए शाहेद सीरीज के छह घातक ड्रोन छोड़े। ये हमले गुरुवार तड़के हुए, जिससे कई आवासीय इमारतें तहस-नहस हो गईं। कई लोगों को मलबे से निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, मृतकों में एक साल का बच्चा भी शामिल है।
खारकीव में भी मचा कहर, 17 घायल
प्रिलुकी के बाद रूस ने यूक्रेन के पूर्वी हिस्से खारकीव को भी निशाना बनाया। खारकीव के स्लोबिदस्की जिले में ड्रोन हमले के कारण दो अपार्टमेंटों में आग लग गई और कई निजी वाहन जलकर खाक हो गए। क्षेत्रीय प्रमुख ओलेह सिनीहुबोव ने बताया कि इन हमलों में कम से कम 17 लोग घायल हुए हैं। घायलों में बच्चे, एक गर्भवती महिला और 93 साल की एक वृद्ध महिला शामिल हैं।
ट्रंप से फोन पर क्या बोले पुतिन?
हमलों से कुछ घंटे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच फोन पर बातचीत हुई थी। ट्रंप ने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा, “पुतिन ने मुझसे बहुत दृढ़ता से कहा कि वह यूक्रेन के हालिया ड्रोन हमलों का जवाब देंगे।” ट्रंप के अनुसार, यह बातचीत लंबी और गंभीर थी लेकिन इससे किसी त्वरित शांति समाधान की उम्मीद नहीं की जा सकती।
ट्रंप का बयान: “बातचीत अच्छी रही, लेकिन शांति की गारंटी नहीं”
डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कहा कि यह उनकी पुतिन से पहली बातचीत थी जिसमें रूस के अंदर हुए यूक्रेनी हमलों पर खुलकर चर्चा हुई। हालांकि, उन्होंने स्पष्ट किया कि बातचीत के बावजूद रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। उन्होंने कहा, “यह एक अच्छी बातचीत थी, लेकिन इससे यह मत मानिए कि युद्ध तुरंत रुक जाएगा।”
पुतिन की चेतावनी और उसके बाद की कार्रवाई
रूस की ओर से यह स्पष्ट संकेत मिल रहे हैं कि वह यूक्रेन की सीमा के भीतर हो रहे ड्रोन हमलों को हल्के में नहीं ले रहा। पुतिन की चेतावनी और उसके बाद हुए ये हमले इस बात का प्रमाण हैं कि आने वाले दिनों में युद्ध और अधिक उग्र हो सकता है।
रूस-यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा और अब इसमें वैश्विक नेताओं की बातचीत भी नए संकेत दे रही है। जहां एक तरफ पुतिन का रवैया और आक्रामक हो गया है, वहीं ट्रंप की टिप्पणियों से यह साफ है कि अमेरिका की ओर से भी इस युद्ध में सक्रिय कूटनीतिक रुचि बनी हुई है। अब देखना होगा कि क्या यह बातचीत किसी समाधान की ओर ले जाती है या हालात और बिगड़ते हैं।