Bangladeshi Infiltration News: छत्तीसगढ़ में घुसपैठियों के खिलाफ एसटीएफ की आज अहम बैठक, गृह मंत्री विजय शर्मा बोले- बाहरी घुसपैठियों को नहीं मिलने देंगे जगह
Bangladeshi Infiltration News: छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर आज नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में एसटीएफ...
05, June, 2025 | Bangladeshi Infiltration News: छत्तीसगढ़ में बांग्लादेशी घुसपैठियों की बढ़ती गतिविधियों को लेकर आज नया रायपुर स्थित मंत्रालय (महानदी भवन) में एसटीएफ की एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है। इस बैठक की अध्यक्षता राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा करेंगे। इसमें प्रदेश के सभी 33 जिलों से आई एसटीएफ की टीमें शामिल होंगी। गृह मंत्री ने साफ शब्दों में कहा है कि राज्य में बाहरी घुसपैठियों को अब किसी भी कीमत पर पनपने नहीं दिया जाएगा।
गृह मंत्री का बयान- “अब घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं”
बैठक से पहले मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री विजय शर्मा ने कहा, “हम किसी समस्या के सामने आने की प्रतीक्षा नहीं कर सकते। घुसपैठ की रोकथाम को लेकर एसटीएफ को हर जिले में सक्रिय किया जाएगा। एक संयुक्त ऑपरेशन चलाया जाएगा ताकि घुसपैठियों की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जा सके।”
उन्होंने इस मुद्दे को लेकर कांग्रेस पर भी निशाना साधा और कहा, “कांग्रेस के लिए ये लोग वोट बैंक हैं, इसलिए वो नहीं चाहती कि इन घुसपैठियों को राज्य से निकाला जाए। लेकिन हमारी सरकार की प्राथमिकता है राज्य की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था।”
राजनांदगांव और रायपुर घुसपैठ के ‘हॉटस्पॉट’
राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठियों की सबसे ज्यादा सक्रियता राजनांदगांव जिले में देखी गई है, जिसे बेहद संवेदनशील माना जा रहा है। इसके अलावा राजधानी रायपुर में भी दो हजार से अधिक संदिग्धों की पहचान की जा चुकी है। राज्य सरकार ने हर जिले में एसटीएफ की यूनिट्स गठित कर इनकी निगरानी और कार्रवाई तेज कर दी है।
केंद्र सरकार से मिली बड़ी सौगात: विजय शर्मा
गृह मंत्री विजय शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ को मिली वित्तीय सहायता को लेकर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 4 जून को केंद्र से मिली करोड़ों रुपये की राशि से राज्य में डिजिटल कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। विशेष रूप से भरतपुर-सोनहत क्षेत्र के 83 गांवों में अब 4G इंटरनेट की सुविधा पहुंचेगी। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर यह सौगात मिली है।
युक्तियुक्तीकरण को लेकर कांग्रेस फैला रही भ्रम: गृह मंत्री
राज्य में शिक्षकों के युक्तियुक्तीकरण को लेकर कांग्रेस द्वारा की जा रही पदयात्रा पर भी विजय शर्मा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस विषय में अनावश्यक भ्रम फैला रही है। “पास-पास के स्कूलों को मिलाकर शिक्षकों की नई पदस्थापनाएं की गई हैं ताकि विद्यार्थी-शिक्षक अनुपात संतुलित हो सके। कांग्रेस हर बार की तरह इस बार भी जनता को गुमराह कर रही है।”
उन्होंने आगे कहा, “पीएम आवास योजना के मामले में भी कांग्रेस ने झूठ फैलाया था। मैं कांग्रेस के नेताओं को आमंत्रित करता हूं कि वे मुझसे सीधे बात करें, हर विषय पर खुली चर्चा के लिए मैं तैयार हूं।”
छत्तीसगढ़ सरकार अब राज्य में अवैध रूप से रह रहे घुसपैठियों के खिलाफ पूरी ताकत के साथ कार्रवाई के मूड में है। गृह मंत्री के तेवर सख्त हैं और एसटीएफ की आज की बैठक से कई बड़े फैसले निकल सकते हैं। साथ ही, केंद्र सरकार से मिली आर्थिक मदद से राज्य में डिजिटल कनेक्टिविटी का दायरा भी और मजबूत होने जा रहा है। वहीं, कांग्रेस और सरकार के बीच युक्तियुक्तीकरण और अन्य मुद्दों को लेकर तकरार भी अब खुलकर सामने आने लगी है।



