नेशनल

Sana Yousuf Murder In Pakistan: पाकिस्तान में 17 साल की सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सना यूसुफ की गोली मारकर हत्या, मुख्य संदिग्ध गिरफ्तार

Sana Yousuf Murder In Pakistan: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 17 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सना यूसुफ की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अज्ञात...

05, June, 2025 | Sana Yousuf Murder In Pakistan: पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में 17 वर्षीय सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सना यूसुफ की सोमवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक अज्ञात व्यक्ति मेहमान बनकर उनके घर में घुसा और नजदीक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी, जिससे सना की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, पाकिस्तान के प्रमुख अंग्रेजी अखबार डॉन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस ने इस मामले के मुख्य संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है।

घर में घुसकर चलाईं कई गोलियां, जांच के दायरे में व्यक्तिगत दुश्मनी

यह दर्दनाक घटना सोमवार रात को सना के इस्लामाबाद स्थित घर में हुई। बताया जा रहा है कि हमलावर घर में दाखिल हुआ और कई गोलियां चलाईं, जिसके बाद वह मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद सना के शव को पोस्ट-मॉर्टम के लिए पाकिस्तान इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (PIMS) भेज दिया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस जांच में व्यक्तिगत दुश्मनी और ऑनलाइन उत्पीड़न जैसे विभिन्न पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि सना को उनके ही किसी रिश्तेदार ने गोली मारी, जो उनसे मिलने आया था।

कौन थीं सना यूसुफ? सोशल मीडिया पर महिला अधिकारों और शिक्षा की करती थीं बात

सना यूसुफ चित्राल की रहने वाली बताई जा रही हैं। वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर मुख्य रूप से रोजमर्रा की जिंदगी, चित्राल की संस्कृति, महिलाओं के अधिकारों और शिक्षा पर जागरूकता फैलाने वाले तथा युवाओं को प्रेरित करने वाले विषयों पर वीडियो बनाती थीं। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोअर्स की अच्छी खासी संख्या थी और वे अपने विचारों को मुखरता से सामने रखती थीं।

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा, ‘जस्टिस फॉर सना यूसुफ’ ट्रेंड कर रहा

सना यूसुफ की हत्या के बाद पूरे पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर भारी गुस्सा और आक्रोश देखा जा रहा है। बड़ी संख्या में लोग इंस्टाग्राम और एक्स (पहले ट्विटर) पर #JusticeForSanaYusuf हैशटैग चलाकर उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं।

घनी नाम के एक एक्स अकाउंट ने सना की हत्या पर लिखा, “वह सिर्फ 17 साल की थी। एक लड़की जो वीडियो बना रही थी, जीने की कोशिश कर रही थी। सना यूसुफ को उसके ही घर में गोली मार दी। जब एक लड़की का सिर्फ जिंदा होना ही उसकी मौत की वजह बन जाए तो हम महिलाओं को कैसे सुरक्षा देने का दिखावा कर रहे हैं? पाकिस्तान में महिला होना मौत की सजा नहीं होनी चाहिए। जस्टिस फॉर सना यूसुफ।”

हैदर फराज नाम के एक अन्य यूजर ने लिखा, “पाकिस्तान! जस्टिस फॉर सना यूसुफ। बहुत हुआ। अगर आज नहीं तो हर रोज कोई किसी को भी मार कर चला जाएगा।”

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले: टिकटॉक पर वीडियो के लिए बेटी की हत्या

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर सक्रिय महिलाओं को ऐसी हिंसा का सामना करना पड़ा है। इस साल की शुरुआत में भी पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक व्यक्ति ने अपनी किशोर उम्र की बेटी को उसके टिकटॉक सोशल मीडिया ऐप पर वीडियो पोस्ट करने की वजह से मार डाला था। यह परिवार हाल ही में अमेरिका से पाकिस्तान आकर बसा था। शुरुआत में उस व्यक्ति ने दावा किया था कि उसकी बेटी को अज्ञात हमलावरों ने मारा है, लेकिन बाद में जांच में पता चला कि उसके पीछे उसके परिवार वालों का ही हाथ था।

सना यूसुफ की हत्या ने एक बार फिर पाकिस्तान में महिला अधिकारों और उनकी सुरक्षा की स्थिति को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। यह सवाल उठ रहा है कि क्या पाकिस्तान में महिलाओं के लिए सुरक्षा का इतना ज्यादा अभाव है कि एक इन्फ्लूएंसर, जिसकी अपनी पहचान और फॉलोअर्स हैं, उसे भी घर में घुसकर गोली मार दी जाती है। इस मामले से जुड़ी अन्य जानकारी आने पर अपडेट दिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button