Sukma IED Blast: सुकमा में नक्सली हमला, IED ब्लास्ट में ASP आकाश गिरपुंजे गंभीर रूप से घायल, हालत नाजुक
Sukma IED Blast: नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। रविवार को कोन्टा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए प्रेशर IED...
Sukma IED Blast: नक्सल प्रभावित सुकमा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। रविवार को कोन्टा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा किए गए प्रेशर IED विस्फोट में एडिशनल एसपी (ASP) आकाश राव गिरपुंजे गंभीर रूप से घायल हो गए। उनकी स्थिति बेहद नाजुक बताई जा रही है और उन्हें बेहतर इलाज के लिए उन्नत चिकित्सा सुविधा वाले अस्पताल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है।
क्या है पूरा मामला?
बस्तर रेंज पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस नोट के मुताबिक, ASP आकाश गिरपुंजे कोन्टा डिवीजन के अंतर्गत आने वाले कोन्टा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा गांव के पास पैदल गश्त पर थे। इसी दौरान माओवादियों द्वारा छुपाकर रखे गए प्रेशर IED में जबर्दस्त धमाका हुआ, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।
भारत बंद को लेकर हाई अलर्ट पर थी फोर्स
10 जून को माओवादी संगठन भाकपा (माओवादी) द्वारा भारत बंद का ऐलान किया गया है। इसी के मद्देनज़र ASP आकाश गिरपुंजे अपनी टीम के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त कर रहे थे, ताकि नक्सलियों की किसी भी संभावित कार्रवाई को रोका जा सके। लेकिन इसी दौरान यह IED ब्लास्ट हो गया।

अन्य जवान भी घायल
इस ब्लास्ट में ASP के अलावा कुछ अन्य पुलिसकर्मी और सुरक्षाबल के जवान भी घायल हुए हैं। सभी को तत्काल कोन्टा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां ASP आकाश गिरपुंजे की हालत अत्यंत गंभीर बताई जा रही है, वहीं अन्य घायलों की स्थिति फिलहाल खतरे से बाहर है।
बेहतर इलाज के लिए शिफ्ट की तैयारी
ASP आकाश गिरपुंजे को बेहतर इलाज के लिए रायपुर या विशाखापत्तनम के किसी बड़े मेडिकल सेंटर में एयरलिफ्ट कर भेजने की तैयारी की जा रही है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं और विस्तृत जानकारी जल्द साझा किए जाने की बात कही गई है।
बढ़ती नक्सली गतिविधियों पर चिंता
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बीते कुछ महीनों में नक्सलियों की ओर से बार-बार IED ब्लास्ट और घात लगाकर हमलों की घटनाएं हो रही हैं। हाल ही में सुकमा और बीजापुर जिलों में सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ें भी हुई थीं, जिनमें कई नक्सली मारे गए थे। ऐसे में भारत बंद के ऐलान से पहले नक्सलियों की इस बड़ी कार्रवाई को सुरक्षा बलों के लिए चुनौती माना जा रहा है।
फिलहाल ASP आकाश गिरपुंजे की स्थिति को लेकर चिंता बनी हुई है, और पूरे राज्य के पुलिस महकमे में इस घटना को लेकर सतर्कता बढ़ा दी गई है। मुख्यमंत्री कार्यालय और गृह विभाग की भी नजर इस घटनाक्रम पर बनी हुई है।



