नेशनल

Indore Couple Case: हनीमून नहीं, ये मर्डर प्लान था! सोनम ने ही करवाई थी राजा की हत्या, MP से ले गई थी सुपारी किलर्स

Indore Couple Case: जिस पत्नी को लेकर पति मेघालय हनीमून पर गया था, वही पत्नी उसकी मौत की साजिश रच रही थी। राजा रघुवंशी मर्डर केस में 17 दिन बाद...

Indore Couple Case: जिस पत्नी को लेकर पति मेघालय हनीमून पर गया था, वही पत्नी उसकी मौत की साजिश रच रही थी। राजा रघुवंशी मर्डर केस में 17 दिन बाद सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इस पूरे मामले में राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ही मुख्य साजिशकर्ता निकली है। पुलिस ने सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया है, जहां वह एक ढाबे पर मिली। बताया जा रहा है कि सोनम ने खुद फोन कर पुलिस को अपनी लोकेशन दी थी।

प्यार नहीं, प्लानिंग थी! सोनम ने हनीमून के बहाने रचा मर्डर

पूरे देश को हिला देने वाला यह केस इंदौर से शुरू हुआ था, जहां 11 मई को राजा रघुवंशी और सोनम की शादी धूमधाम से हुई थी। 20 मई को दोनों हनीमून के लिए मेघालय के शिलांग रवाना हुए। लेकिन अब पुलिस ने साफ कर दिया है कि यह हनीमून ट्रिप नहीं, पहले से प्लान किया गया मर्डर मिशन था।

23 मई को लापता हुए थे दोनों, 2 जून को मिला राजा का शव

राजा और सोनम 23 मई को मेघालय में लापता हो गए थे। दोनों की आखिरी लोकेशन चेरापूंजी के पास नोंग्रीट गांव में मिली थी, जहां वे एक डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज देखने गए थे। इसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए। 2 जून को राजा की सड़ी-गली लाश एक गहरी खाई में मिली। पास ही एक ‘दाओ’ (बड़ा चाकू) भी मिला, जिससे हत्या की गई थी।

पोस्टमार्टम में पुष्टि हुई कि राजा की हत्या धारदार हथियार से की गई थी। उनका मोबाइल, गहने और पर्स गायब थे। इसके बाद पूरे देश में यह केस सुर्खियों में आ गया।

MP से लेकर मेघालय तक फैला था साजिश का जाल

मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम ने मध्य प्रदेश से तीन लोगों को हायर किया था, जिन्हें वह अपने साथ मेघालय ले गई थी। इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। एक अन्य आरोपी की तलाश अभी भी जारी है। मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने इस केस की तफ्तीश के लिए SIT गठित की थी और पुलिस की तेज़ कार्रवाई की सराहना की है।

गाजीपुर में ढाबे पर मिली सोनम, खुद दी थी लोकेशन

17 दिन तक सोनम की तलाश चलती रही। इस बीच कई अटकलें लगती रहीं कि सोनम का अपहरण हुआ है या वह बांग्लादेश सीमा पार कर गई। लेकिन सारी अटकलों पर तब विराम लग गया जब यूपी के गाजीपुर से सूचना मिली कि सोनम एक ढाबे पर है। पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे, और सोनम को हिरासत में लिया गया।

अब सोनम को जल्द ही इंदौर लाया जाएगा। इधर, सोनम का भाई गोविंद, जो शिलांग में पुलिस के साथ सर्चिंग में लगा हुआ था, खुद इस खुलासे से हैरान है।

मुख्यमंत्री ने सराहा पुलिस का काम

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा –

“राजा रघुवंशी मर्डर केस में मेघालय पुलिस को 7 दिनों के भीतर बड़ी सफलता मिली है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, एक महिला ने सरेंडर किया है और एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। बेहतरीन काम।”

पूरे देश में छाया केस, CBI जांच की उठी मांग

इस केस की भयावहता और साजिश की गंभीरता को देखते हुए इंदौर में राजा के परिवार और समुदाय ने लगातार CBI जांच की मांग की थी। शिलांग पुलिस पर लापरवाही के आरोप भी लगे थे।

राजा की अंतिम यात्रा इंदौर में निकाली गई और अंतिम संस्कार रीजनल पार्क मुक्तिधाम में किया गया। हजारों की भीड़ ने न्याय की मांग को लेकर नारेबाजी की थी।

क्या था सोनम का मकसद?

अब तक सामने आए तथ्यों से संकेत मिलते हैं कि राजा की हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी। सोनम ने न केवल तीन हत्यारों को अपने साथ मेघालय ले जाकर मर्डर कराया, बल्कि खुद भी इस क्राइम में शामिल रही।

हालांकि, हत्या का स्पष्ट मकसद अभी तक सामने नहीं आया है। पुलिस को शक है कि इसके पीछे पैसों, रिलेशनशिप या पारिवारिक विवाद जैसी कोई बड़ी वजह हो सकती है। पूछताछ में जल्द कई राज सामने आ सकते हैं।

अब आगे क्या?

सोनम की गिरफ्तारी के बाद अब मेघालय पुलिस और इंदौर पुलिस दोनों मिलकर इस केस की गहराई से जांच कर रही हैं। सोनम से पूछताछ के बाद ही साफ होगा कि आखिर क्यों एक पत्नी ने अपने पति की हत्या के लिए इतना खतरनाक प्लान बनाया और उसे अंजाम भी दे दिया।

अब देखना ये होगा कि क्या इस केस की जांच CBI को सौंपी जाएगी, जैसा कि परिवार और समुदाय की मांग है।

इंदौर का यह हनीमून कपल अब पूरे देश के लिए एक मर्डर मिस्ट्री बन चुका है। प्यार, शादी और फिर खून… वो भी किसी और नहीं, अपनी ही पत्नी के हाथों! यह कहानी जितनी हैरान करने वाली है, उतनी ही दुखद भी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button