मनोरंजन

Akshay Kumar Viral Video: किलर मास्क लगाकर सिनेमाघरों में अक्षय कुमार, लोगों से पूछा- ‘हाउसफुल 5’ कैसी लगी?

Akshay Kumar Viral Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'हाउसफुल 5' को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों..

Akshay Kumar Viral Video: बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को लेकर काफी उत्साहित हैं। फिल्म 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसने महज दो दिनों में ही 50 करोड़ रुपये से अधिक की ताबड़तोड़ कमाई कर ली है। फैंस को यह मल्टी-स्टारर कॉमेडी फिल्म खूब पसंद आ रही है।

‘हाउसफुल 5’ दो अलग-अलग वर्जन में रिलीज हुई है, और दोनों में अलग-अलग किलर दिखाए गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा ही रही है, इसी बीच अक्षय कुमार ने अपने फैंस के लिए एक मजेदार वीडियो शेयर किया है।

अक्षय कुमार ने पूछा सीधा सवाल

इस वीडियो में अक्षय कुमार ने फिल्म के ‘किलर’ का मास्क पहना हुआ है। वह एक थिएटर के बाहर खड़े होकर माइक पकड़े लोगों से पूछ रहे हैं कि उन्हें ‘हाउसफुल 5’ कैसी लगी। वीडियो में अक्षय बेहद साधारण सी शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं। उन्होंने पूरी कोशिश की कि कोई उन्हें पहचान न पाए, हालांकि आखिर में वह पकड़े जाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही वहां से निकल गए।

अक्षय कुमार ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “मैंने बस यूं ही डिसाइड किया कि किलर मास्क पहनकर जो लोग फिल्म हाउसफुल 5 देखकर आ रहे हैं उनसे पूछूं कि कैसी लगी। पकड़ा जाने वाला था आखिर में लेकिन भाग गया उससे पहले। मस्त एक्सपीरियंस।” वीडियो में लोगों ने खासकर नाना पाटेकर के किरदार की काफी सराहना की।

‘हाउसफुल 5’: कॉमेडी और मर्डर मिस्ट्री का तड़का

‘हाउसफुल 5’ का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है। फिल्म में अक्षय कुमार के अलावा रितेश देशमुख, नाना पाटेकर, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, जॉनी लीवर, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त जैसे कई बड़े सितारे शामिल हैं। फिल्म के ट्रेलर को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस बार ‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी में कॉमेडी के साथ-साथ फैंस को मर्डर मिस्ट्री का दिलचस्प तड़का भी देखने को मिल रहा है, जो इसकी सफलता का एक प्रमुख कारण बन रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button