नेशनल

Raja Raghuvanshi Murder Case: ‘मैं हत्यारिन नहीं, पीड़िता हूं’ – सोनम रघुवंशी का चौंकाने वाला दावा, चार आरोपी गिरफ्तार

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड का रहस्य अब लगभग पूरी तरह उजागर हो चुका है। मेघालय में हुए इस हाई-प्रोफाइल मर्डर...

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड का रहस्य अब लगभग पूरी तरह उजागर हो चुका है। मेघालय में हुए इस हाई-प्रोफाइल मर्डर केस में मेघालय पुलिस ने राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि सोनम का इंदौर के ही राज कुशवाहा नामक युवक के साथ प्रेम संबंध था, और उन्हीं दोनों ने मिलकर राजा को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी।

राजा रघुवंशी और सोनम कुछ दिन पहले ही हनीमून पर मेघालय गए थे। लेकिन यह सफर एक खौफनाक साजिश का हिस्सा बन गया। पुलिस के मुताबिक, सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर राजा की हत्या की योजना पहले ही बना ली थी और उसी के तहत हनीमून का बहाना बनाकर उसे मेघालय ले जाया गया।

मेघालय पुलिस की डीजीपी आई. नोंगरंग ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि इस हत्याकांड में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी के मुताबिक, मुख्य आरोपी सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। इसके अलावा तीन अन्य आरोपियों में से एक को यूपी से और दो को इंदौर से गिरफ्तार किया गया है।

राजा रघुवंशी हत्याकांड: आरोपियों की तस्वीर देखिए

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस मामले में सोनम की भूमिका केवल साजिशकर्ता तक सीमित नहीं रही, बल्कि वह इस क्राइम की मास्टरमाइंड है। हालांकि, गिरफ्तारी के बाद सोनम का एक और दावा सामने आया है जिसने जांच एजेंसियों को भी हैरान कर दिया है। सोनम का कहना है कि वह हत्यारिन नहीं, बल्कि खुद एक पीड़िता है।

अब पुलिस इस दावे की भी जांच कर रही है कि कहीं सोनम किसी मानसिक दबाव या धमकी के तहत तो इस साजिश में शामिल नहीं हुई। लेकिन शुरुआती साक्ष्य उसे हत्या की मुख्य साजिशकर्ता बता रहे हैं।

फिलहाल, पुलिस की विशेष जांच टीम (SIT) इस पूरे मामले की कड़ियों को जोड़ने में लगी है। जिन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनसे भी गहन पूछताछ जारी है।

यह पूरा मामला एक प्रेम-प्रसंग, धोखे और साजिश की चौंकाने वाली कहानी बनकर सामने आया है, जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा है। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच के बाद और भी सनसनीखेज खुलासे हो सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button