छत्तीसगढ़

CG Weather Update: गर्मी से बेहाल छत्तीसगढ़, मानसून की एंट्री के लिए अभी करना होगा कुछ दिन और इंतजार

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इस वक्त भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। सिर्फ इंसान ही नहीं, पशु-पक्षी और पेड़-पौधे...

रायपुर। CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में इस वक्त भीषण गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। सिर्फ इंसान ही नहीं, पशु-पक्षी और पेड़-पौधे भी इस मौसम की मार झेल रहे हैं। पानी की कमी से मवेशी इधर-उधर भटकते नजर आ रहे हैं, वहीं समय पर बारिश नहीं होने से खेतों में सब्जियों और अन्य फसलों का उत्पादन भी प्रभावित हो रहा है। ऐसे में अब सभी की नजरें आसमान पर टिकी हैं और मानसून का बेसब्री से इंतजार हो रहा है।

हालांकि मौसम विभाग ने कुछ राहत की उम्मीद जताई है। विभाग के अनुसार, आने वाले दो-तीन दिनों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। 14 और 15 जून को प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और बारिश होने की संभावना जताई गई है।

फिलहाल प्रदेश में गर्मी का असर बरकरार है। 11 जून को सबसे अधिक तापमान बिलासपुर में रिकॉर्ड किया गया, जो 37.5 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम जरूर है, लेकिन उमस के कारण लोगों को कोई खास राहत महसूस नहीं हो रही।

मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम मानसून की गति धीमी रही है, लेकिन अब इसके आगे बढ़ने के लिए मौसम अनुकूल होने लगा है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में मानसून छत्तीसगढ़ के दक्षिणी जिलों में दस्तक देगा और उसके बाद धीरे-धीरे पूरे राज्य में फैल जाएगा।

इस बीच कृषि कार्यों में लगे किसानों को बारिश के इंतजार में अपने कामों को रोकना पड़ा है। खेतों की जुताई और बुआई की तैयारियों में भी देरी हो रही है। ऐसे में यदि आगामी दिनों में अच्छी बारिश होती है, तो खेती-किसानी को बड़ी राहत मिलेगी।

फिलहाल मौसम विभाग की चेतावनी है कि लोग तेज गर्मी और उमस से सतर्क रहें और धूप में बाहर निकलते समय जरूरी एहतियात जरूर बरतें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button