छत्तीसगढ़

Chhattisgarh Employees News: सरकारी कर्मचारी रहें सतर्क, लेट आने पर मुश्किलें बढ़ेंगी, छत्तीसगढ़ सरकार ने जारी किया नया आदेश

Chhattisgarh Employees News: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने...

रायपुर। Chhattisgarh Employees News: छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बड़ा कदम उठाया है। अब 15 जून 2025 से प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों में आधार आधारित उपस्थिति प्रणाली अनिवार्य कर दी गई है। सरकार का यह आदेश सभी नियमित, संविदा और दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों पर लागू होगा।

सुबह 10 से शाम 5:30 तक अनिवार्य उपस्थिति

सरकार की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक, अब सभी कर्मचारियों को सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक कार्यस्थल पर उपस्थित रहना जरूरी होगा। कार्यालयीन कामकाज को व्यवस्थित और सुचारू रूप से संचालित करने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। साथ ही, यह भी स्पष्ट किया गया है कि सभी कर्मचारियों को अपने मोबाइल फोन के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के जरिए उपस्थिति दर्ज करनी होगी।

मोबाइल के जरिए करना होगा आधार प्रमाणीकरण

नई प्रणाली के तहत कर्मचारी रोजाना अपने मोबाइल फोन से ही बायोमेट्रिक उपस्थिति और प्रस्थान की पुष्टि करेंगे। इससे कर्मचारियों की उपस्थिति पूरी तरह डिजिटल और पारदर्शी बन जाएगी। सरकार ने सभी कार्यालय प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे अपने अधीनस्थ कार्यालयों में NIC (नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर) के सहयोग से इस प्रणाली को समय रहते लागू करें।

NIC की तकनीकी सहायता से उपयुक्त उपकरण और सॉफ्टवेयर तैयार करने के लिए समन्वय स्थापित करना आवश्यक बताया गया है, ताकि 15 जून से पहले इस व्यवस्था को पूरी तरह लागू किया जा सके।

अनुपस्थित रहने पर जिम्मेदार होंगे कर्मचारी और संस्था प्रमुख

आदेश में यह भी साफ किया गया है कि यदि कोई कर्मचारी निर्धारित समय में उपस्थिति दर्ज नहीं करता है, तो उसके साथ-साथ संबंधित संस्था प्रमुख भी जिम्मेदार माने जाएंगे। इस व्यवस्था की नियमित समीक्षा भी की जाएगी और लापरवाही बरतने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

प्रशासनिक दक्षता और जवाबदेही की दिशा में कदम

राज्य सरकार ने इस नए नियम को लोकहित और शासन की प्राथमिकता करार दिया है। सरकार का मानना है कि यह नई व्यवस्था सुनिश्चित करेगी कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे और अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करें।

छत्तीसगढ़ सरकार का यह नया आदेश काम के प्रति अनुशासन और पारदर्शिता को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। अब समय पर ऑफिस पहुंचना और डिजिटल उपस्थिति दर्ज करना हर कर्मचारी की जिम्मेदारी होगी। ऐसे में जो सरकारी कर्मचारी अब तक लेट पहुंचने की आदत में थे, उन्हें अब सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि अब लापरवाही की गुंजाइश नहीं बचेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button