Congress Protest: शराब घोटाले में राजीव भवन की कुर्की पर कांग्रेस भड़की, आज ईडी और भाजपा सरकार का करेगी पुतला दहन
Congress Protest: छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रुपए के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस के...

रायपुर। Congress Protest: छत्तीसगढ़ में 2161 करोड़ रुपए के बहुचर्चित शराब घोटाले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा कांग्रेस के राजीव भवन को अटैच किए जाने पर राजनीतिक घमासान तेज हो गया है। ईडी की इस कार्रवाई को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए ‘राजनीतिक प्रतिशोध’ का आरोप लगाया है। विरोध में कांग्रेस ने आज प्रदेशभर में ईडी और भाजपा सरकार का पुतला दहन करने का ऐलान किया है।
जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन का एलान
कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में आज जोरदार विरोध प्रदर्शन की योजना बनाई है। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ता प्रवर्तन निदेशालय और भाजपा सरकार का पुतला फूंकेंगे। कांग्रेस का कहना है कि ईडी की यह कार्रवाई न केवल एकतरफा और पक्षपातपूर्ण है, बल्कि इससे भाजपा सरकार की तानाशाही प्रवृत्ति भी उजागर होती है।
दीपक बैज ने कार्यकर्ताओं से की शामिल होने की अपील
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से इस विरोध प्रदर्शन में सक्रिय भागीदारी की अपील की है। उन्होंने कहा,
“यह सिर्फ कांग्रेस के दफ्तर की नहीं, बल्कि लोकतंत्र और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश है। ईडी केंद्र की कठपुतली बन चुकी है और भाजपा अपने राजनीतिक विरोधियों को निशाना बनाने के लिए इसका दुरुपयोग कर रही है।”
दीपक बैज ने सभी प्रदेश पदाधिकारियों, सांसद और पूर्व सांसदों, विधायकों और पूर्व विधायकों, जिला और ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के पदाधिकारियों और आम कार्यकर्ताओं से बड़े स्तर पर शामिल होने की अपील की है।
भाजपा पर लगाया राजनीतिक दबाव बनाने का आरोप
कांग्रेस का आरोप है कि यह पूरी कार्रवाई भाजपा सरकार के इशारे पर हो रही है और राजनीतिक दबाव बनाने की साजिश है। पार्टी ने कहा है कि राजीव भवन को शराब घोटाले से जोड़ना पूरी तरह बेबुनियाद और दुर्भावनापूर्ण कदम है।
कांग्रेस का यह भी कहना है कि जब से केंद्र में भाजपा की सत्ता आई है, तभी से प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को डराने-धमकाने के हथियार के रूप में किया जा रहा है।

आंदोलन और तेज करेगी कांग्रेस
पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह विरोध सिर्फ शुरुआत है। अगर भाजपा सरकार ने राजनीतिक द्वेष की ये कार्रवाई बंद नहीं की, तो कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन और उग्र प्रदर्शन करेगी। पार्टी ने स्पष्ट किया है कि वह लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए सड़कों पर उतरने से पीछे नहीं हटेगी।
शराब घोटाले में अब तक क्या हुआ?
गौरतलब है कि ईडी ने 2161 करोड़ रुपए के शराब घोटाले की जांच के तहत हाल ही में रायपुर और सुकमा में कई संपत्तियों को अटैच किया है, जिनमें कांग्रेस का प्रमुख कार्यालय राजीव भवन भी शामिल है। इस कार्रवाई के बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है और विपक्ष तथा सत्ता पक्ष आमने-सामने आ गए हैं।
आज होने वाले पुतला दहन और विरोध प्रदर्शनों के बाद राज्य की राजनीति में नया मोड़ आ सकता है। कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह राजनीतिक बदले की कार्रवाई को चुपचाप स्वीकार नहीं करेगी।



