Chhattisgarh BJP Meeting: छत्तीसगढ़ में बीजेपी का मंथन शुरू, बैक-टू-बैक अहम बैठकों में संगठन और सरकार की रणनीति पर होगी चर्चा
Chhattisgarh BJP Meeting: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने आज अहम बैठकों की सीरीज शुरू की है, जिसमें संगठनात्मक रणनीति से लेकर...
रायपुर। Chhattisgarh BJP Meeting: छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने आज अहम बैठकों की सीरीज शुरू की है, जिसमें संगठनात्मक रणनीति से लेकर मंत्रियों और विधायकों के कामकाज की समीक्षा तक कई बड़े मुद्दों पर चर्चा की जा रही है। राजधानी रायपुर में हो रही इन बैठकों में प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन और राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिवप्रकाश भी मौजूद हैं।
बीजेपी दफ्तर में बैठक का दौर जारी
दिन की शुरुआत प्रदेश महामंत्री और विभिन्न प्रकोष्ठों के संयोजकों की बैठक से हुई, जहां पार्टी के आगामी कार्यक्रमों और अभियानों की रूपरेखा पर मंथन हो रहा है। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश प्रभारी नितिन नबीन कर रहे हैं। साथ ही संगठन के शीर्ष नेता शिवप्रकाश भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं, जो यह संकेत है कि पार्टी इस मंथन को काफी गंभीरता से ले रही है।
12:30 बजे होगी विधायक दल की बैठक
दोपहर 12:30 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है, जिसमें सभी विधायकों की उपस्थिति अनिवार्य मानी गई है। इस बैठक में विधायकों के प्रदर्शन की समीक्षा की जाएगी। सूत्रों के अनुसार, जिन विधायकों का ग्राउंड पर परफॉर्मेंस कमजोर पाया गया है, उन्हें चेतावनी दी जा सकती है।
मंत्रियों के साथ भी होगी अलग बैठक
विधायक दल की बैठक के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य सरकार के मंत्रियों के साथ भी अहम बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों और अभियानों की प्रगति की समीक्षा होगी। साथ ही इस बात पर चर्चा होगी कि किस मंत्री ने अपने विभाग में कितना प्रभावी कार्य किया है।
आगामी राजनीतिक गतिविधियों पर मंथन
इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में पार्टी की संगठनात्मक मजबूती और आगामी राजनीतिक गतिविधियों की योजना तैयार करना है। लोकसभा चुनाव बीतने के बाद अब पार्टी पंचायत चुनावों और नगरीय निकाय चुनावों पर फोकस कर रही है। साथ ही बूथ स्तर तक संगठन को सक्रिय करने की रणनीति भी तय की जा रही है।
परफॉर्मेंस आधारित समीक्षा का दौर
सूत्रों की मानें तो यह पूरा मंथन सत्र परफॉर्मेंस आधारित समीक्षा पर केंद्रित है। बीजेपी नेतृत्व चाहता है कि जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी जमीनी स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत करें और जनता के बीच पार्टी के कामों को लेकर जाएं।



