US Travel Advisory on Chhattisgarh: अमेरिका की ट्रैवल एडवाइजरी पर गरमाई छत्तीसगढ़ की सियासत, बघेल और टीएस का केंद्र पर हमला, भाजपा का तीखा पलटवार
US Travel Advisory on Chhattisgarh: अमेरिका द्वारा भारत के कुछ राज्यों के लिए जारी की गई ट्रैवल एडवाइजरी पर छत्तीसगढ़ की राजनीति...

रायपुर। US Travel Advisory on Chhattisgarh: अमेरिका द्वारा भारत के कुछ राज्यों के लिए जारी की गई ट्रैवल एडवाइजरी पर छत्तीसगढ़ की राजनीति गर्मा गई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने नक्सली हिंसा और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने नागरिकों को छत्तीसगढ़ समेत कुछ राज्यों की यात्रा न करने की सलाह दी है। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। वहीं भाजपा ने भी पलटवार करते हुए कांग्रेस को अमेरिका आधारित प्रोपेगेंडा पर चलने वाली पार्टी करार दिया है।
बघेल का सवाल – क्या ट्रंप से दोस्ती का यही सिला?
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अमेरिकी एडवाइजरी को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लिया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, “क्या यही अमृतकाल है? अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए भारत के छह राज्यों में यात्रा से बचने की चेतावनी दी है, जिसमें छत्तीसगढ़ भी शामिल है। प्रधानमंत्री मोदी की ट्रंप से दोस्ती का देश को यही नतीजा मिला?”
बघेल ने कहा कि यह स्थिति केंद्र की कूटनीतिक और आंतरिक सुरक्षा की विफलता का प्रमाण है।
ये है अमृत काल?
अमरीकी सरकार ने अपने नागरिकों के लिए भारत के छह राज्यों में यात्रा न करने की चेतावनी जारी की है।
इसमें हमारा छत्तीसगढ़ भी शामिल है।
प्रधानमंत्री जी की अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप से दोस्ती का ऐसा सिला?https://t.co/oy9msSf59Y
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 22, 2025
टीएस सिंहदेव ने उठाए महिला सुरक्षा पर सवाल
पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने भी अमेरिकी एडवाइजरी के आधार पर केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार को घेरा। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “अमेरिका ने कहा है कि भारत में और विशेषकर छत्तीसगढ़ में महिलाएं अकेले यात्रा न करें, क्योंकि बलात्कार, हिंसा और आतंकवाद बेकाबू हैं। बेटी बचाओ सिर्फ़ पोस्टर और नारों तक सीमित रह गया है।”
सिंहदेव ने गृह मंत्री अमित शाह से अपील की कि वे छत्तीसगढ़ दौरे के दौरान भाषणों से आगे बढ़कर कानून व्यवस्था की वास्तविक समीक्षा करें। उन्होंने कहा कि “विश्वगुरु” और “अमृतकाल” के दावे खोखले साबित हो रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत को शर्मिंदगी झेलनी पड़ रही है।
अमेरिका ने साफ़ कहा है कि भारत और ख़ासकर छत्तीसगढ़ में महिलाएं अकेले यात्रा न करें। क्यों? क्योंकि बलात्कार, हिंसा और आतंकवाद बेकाबू हैं।
“बेटी बचाओ” सिर्फ़ नारे और पोस्टर तक सीमित रहा – केंद्र और छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की नाकामी ने भारत को अंतरराष्ट्रीय मंच पर शर्मिंदा किया… pic.twitter.com/URPrfWolht
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) June 22, 2025
भाजपा का पलटवार – कांग्रेस की सियासत अब अमेरिकी बयान पर टिक गई है
कांग्रेस के इन बयानों पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा, “ऐसा लगता है कि अब कांग्रेस पार्टी की राजनीति अमेरिका आधारित अफवाहों पर आधारित हो गई है। एक ओर राष्ट्रीय कांग्रेस ट्रंप के ट्वीट गिनने में व्यस्त है तो दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अमेरिकी ट्रैवल एडवाइजरी पर सियासत कर रही है।”
भाजपा ने कहा कि यदि कांग्रेस को बहस करनी है, तो भारतीय आंकड़ों के आधार पर करे। उन्होंने भूपेश बघेल के कार्यकाल की ओर इशारा करते हुए कहा कि “उनके शासन में हर 6 घंटे में एक बलात्कार और 8 घंटे में एक हत्या होती थी। कांग्रेस को अब दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने कार्यकाल का रिकॉर्ड देख लेना चाहिए।”
अपने पूरे इतिहास में कांग्रेस की ऐसी दयनीय हालत कभी नहीं थी।
ऐसा लगता है कि उसकी पूरी राजनीति अब अमेरिका आधारित प्रॉपगैंडा पर निर्भर करती है। जहाँ कांग्रेस की राष्ट्रीय इकाई का काम केवल ट्रम्प का संघर्षविराम से संबंधित ट्वीट गिनना रह गया है, वहीं प्रदेश की कांग्रेस इकाई अब… https://t.co/iIQ3ejXsrG
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) June 22, 2025
भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि “अब शायद जॉर्ज सोरोस की पहुंच राजीव भवन तक हो गई है। कांग्रेस का अमेरिकी एजेंडे पर आधारित सियासत करना देश की संप्रभुता और आंतरिक मसलों के साथ खिलवाड़ है।”
अमेरिका की ट्रैवल एडवाइजरी ने छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर केंद्र और राज्य सरकार के बीच तीखे शब्दों की जंग छेड़ दी है। जहां कांग्रेस इसे भाजपा सरकार की विफलता बता रही है, वहीं भाजपा कांग्रेस पर विदेशी एजेंडे को हवा देने का आरोप लगा रही है। आगामी समय में यह मुद्दा और उफान पकड़ सकता है।