छत्तीसगढ़

Gariaband News: गरियाबंद में तीन महीने से नहीं मिला राशन, गेट तोड़कर अंदर घुसे लोग, मची भगदड़ में महिलाएं-बच्चे गिरे

Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को एक राशन दुकान पर उस वक्त भारी हंगामा हो गया, जब तीन महीने...

गरियाबंद। Gariaband News: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में शुक्रवार को एक राशन दुकान पर उस वक्त भारी हंगामा हो गया, जब तीन महीने बाद अनाज मिलने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में लोग दुकान के बाहर जमा हो गए। कई घंटे इंतजार के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला, तो लोगों का सब्र जवाब दे गया और उन्होंने गेट तोड़कर जबरन अंदर घुसने की कोशिश की। इस दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कई महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे गिर पड़े और कुछ को मामूली चोटें भी आईं।

महीनों से राशन नहीं मिला, गुस्से में उबल पड़े लोग

स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन महीने से एक दाना अनाज तक नहीं मिला था। जैसे ही सूचना मिली कि बकाया राशन बांटा जाएगा, लोग सुबह से दुकान के बाहर लाइन में लग गए। भीड़ बढ़ती चली गई, लेकिन दुकान देर तक नहीं खुली। जब तक वितरण शुरू हुआ, तब तक सैकड़ों की भीड़ जमा हो चुकी थी, जिससे हालात बेकाबू हो गए।

तकनीकी गड़बड़ियों ने बिगाड़ा सिस्टम

राशन वितरण में देरी की एक बड़ी वजह तकनीकी समस्याएं भी रहीं। ग्रामीणों के अनुसार, सर्वर फेल होना, फिंगरप्रिंट मिसमैच और ओटीपी जेनरेशन में दिक्कत जैसे कारणों से पहले से ही वितरण व्यवस्था चरमराई हुई थी। कई बार लोग घंटों लाइन में लगने के बाद भी राशन नहीं ले पाए थे।

पुलिस ने संभाला मोर्चा

हालात बिगड़ते देख पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिसने भीड़ को नियंत्रित किया। हालांकि, जिले की कई अन्य राशन दुकानों पर भी ऐसी अव्यवस्था की खबरें मिली हैं। लोग राशन न मिलने की वजह से प्रशासन से नाराज हैं और कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

इस मामले पर गरियाबंद जिला प्रशासन की ओर से बयान आया है कि मामले की जांच कराई जा रही है। एक अधिकारी ने कहा, “अगर किसी स्तर पर लापरवाही या कुप्रबंधन हुआ है, तो दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा। राशन वितरण व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।”

स्थानीय लोगों में गुस्सा

राशन के लिए इस तरह की अफरा-तफरी और अव्यवस्था से ग्रामीणों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि सरकारी योजनाएं सिर्फ कागजों पर चल रही हैं, जबकि जमीनी हकीकत कुछ और है। जरूरतमंदों तक समय पर राशन न पहुंचना सरकार की गंभीर विफलता मानी जा रही है।

इस घटना ने एक बार फिर छत्तीसगढ़ में राशन वितरण प्रणाली की पोल खोल दी है, जहां तकनीक के नाम पर आम जनता को बार-बार परेशान होना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button