Telangana Chemical Factory Blast: तेलंगाना की केमिकल फैक्ट्री में भीषण हादसा, रिएक्टर में धमाका, 10 मजदूरों की मौत, कई घायल
Telangana Chemical Factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में शुक्रवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया, जिससे अब...

Telangana Chemical Factory Blast: तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में शुक्रवार सुबह एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण विस्फोट हो गया, जिससे अब तक 10 मजदूरों की मौत हो चुकी है और 20 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह हादसा सुबह करीब 7 बजे पाशमिलारम स्थित सिगाची इंडस्ट्रीज नामक फार्मा यूनिट में हुआ, जहां एक रिएक्टर यूनिट में अचानक तेज विस्फोट हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, मजदूरों के बीच भगदड़ मच गई और लोग जान बचाकर बाहर भागते नजर आए। फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया।
कई लोग अब भी फंसे होने की आशंका
स्थानीय प्रशासन और बचाव दल ने अब तक 5 शवों को मलबे से बाहर निकाला है, जबकि 14 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, मरने वालों की संख्या में और इजाफा हो सकता है, क्योंकि अभी भी मलबे में कुछ लोग फंसे हो सकते हैं। मौके पर एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।
धमाके की वजह साफ नहीं
फिलहाल, धमाके के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, रिएक्टर में केमिकल रिएक्शन अचानक तेज हो गया, जिससे यह विस्फोट हुआ। हादसे के बाद पूरे परिसर में धुआं और अफरातफरी का माहौल बन गया था।
फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोग और मजदूर संगठनों ने फैक्ट्री प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मृतकों के परिवारों को मुआवजा देने की भी मांग उठी है।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
तेलंगाना सरकार ने घटना की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। संगारेड्डी जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंच गए हैं और हालात की निगरानी कर रहे हैं।
इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर फैक्ट्रियों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। मृतकों के परिजनों के लिए यह हादसा गहरा सदमा है, और पूरे इलाके में शोक और भय का माहौल बना हुआ है।