Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ में नहीं थम रहा रफ्तार का कहर, अलग-अलग सड़क हादसों में तीन की मौत, 22 घायल
Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को राज्य के...
Chhattisgarh Accident News: छत्तीसगढ़ में तेज रफ्तार वाहनों की वजह से सड़क हादसों का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को राज्य के तीन अलग-अलग जिलों से भीषण सड़क दुर्घटनाओं की खबरें सामने आईं, जिनमें कुल 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और 22 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। हादसों की भयावहता यह बताती है कि रफ्तार पर नियंत्रण और सड़क सुरक्षा अब भी बड़ी चुनौती बनी हुई है।
शादी से लौट रही कार पलटी, तीन महिलाओं की मौत
कोंडागांव जिले के बड़ेडोंगर थाना क्षेत्र में उस समय मातम पसर गया जब शादी से लौट रहे लोगों की क्रूजर कार हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के मुताबिक, सभी लोग भूमका डिगानार गांव से एक वैवाहिक समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। रात करीब 10 बजे क्रूजर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और सीधे खेत में पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में तीन महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले फरसगांव स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
कोयला से लदी ट्रेलर पुलिया से गिरी, चालक और परिचालक घायल
दूसरा बड़ा हादसा गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में सामने आया, जहां कोरबा से कोयला लादकर मध्यप्रदेश के जैतहरी पावर प्लांट की ओर जा रही एक ट्रेलर तेज रफ्तार के चलते अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे जा गिरी। यह दुर्घटना हर्राटोला के मुख्य सड़क मार्ग पर घटी, जहां सड़क के दोनों ओर तीव्र मोड़ हैं। हादसे में ट्रेलर चालक और हेल्पर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में अक्सर दुर्घटनाएं होती हैं और वे लंबे समय से सड़क को सीधा करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और यातायात व्यवस्था को सामान्य किया।

ड्राइवर को आई नींद, खेत में पलटी कार, पांच लोग घायल
तीसरी दुर्घटना सरगुजा जिले के लखनपुर थाना क्षेत्र की है, जहां बिलासपुर से बिहार जा रही एक कार नेशनल हाईवे 130 पर हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि कार चालक को ड्राइविंग के दौरान नींद की झपकी आ गई, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और खेत में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार सभी पांच लोग घायल हो गए। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लगातार हादसे दे रहे चेतावनी
इन घटनाओं ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या तेज रफ्तार और लापरवाही से भरे वाहन संचालन पर नियंत्रण पाने के लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं? कई इलाकों में सड़कों की खराब स्थिति, तीव्र मोड़ और पर्याप्त चेतावनी संकेतों की कमी हादसों को न्योता दे रहे हैं। इन दुर्घटनाओं से यह स्पष्ट है कि प्रशासन को सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीरता से काम करने की जरूरत है, जिससे लोगों की जान बचाई जा सके और हादसों की संख्या में कमी लाई जा सके।



