Raja Raghuvanshi Murder Case: सोनम के पास थे दो मंगलसूत्र, क्या राज से कर ली थी गुपचुप शादी? हत्या केस में नया खुलासा
Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। अब पुलिस को...

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए और चौंकाने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। अब पुलिस को संदेह है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा से पहले ही गुपचुप शादी कर ली थी। यह शक तब और गहरा गया जब पुलिस को सोनम के पास दो मंगलसूत्र मिले — एक शादी के समय राजा के परिवार द्वारा दिया गया और दूसरा कथित तौर पर प्रेमी राज की ओर से।
दो मंगलसूत्रों ने बढ़ाई जांच की दिशा
सूत्रों के मुताबिक, सोनम के पास दो मंगलसूत्र होने की जानकारी सामने आने के बाद पुलिस यह मान रही है कि उसने चुपचाप प्रेमी राज से विवाह कर लिया था। अब इन मंगलसूत्रों को अहम सबूत मानते हुए जांच की जा रही है। बता दें कि राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर में एक फ्लैट में छिप गई थी। इसी दौरान उसके आभूषणों को शिलोम जेम्स नामक आरोपी ने रतलाम स्थित अपने ससुराल में जाकर छिपा दिया था। पुलिस ने अब वह गहने बरामद कर लिए हैं।
भाई ने लगाए गंभीर आरोप
मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि सोनम को शादी के समय करीब 16 से 17 लाख रुपये मूल्य के गहने चढ़ावे में दिए गए थे। हत्या के बाद राजा की बॉडी से सोने की चेन और अंगूठी गायब थी, जो बाद में शिलोम जेम्स के ससुराल रतलाम से बरामद हुई। इस खुलासे ने केस को और रहस्यमयी बना दिया है और अब सोनम की भूमिका पर भी गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
शिलोम की पत्नी ने खोले राज
मामले में पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच ने शिलोम जेम्स की पत्नी को भी तलब किया था। हालांकि पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया गया। उन्होंने बताया कि उनके पति को आरोपी लोकेंद्र तोमर ने धमकी दी थी कि अगर बैग गायब नहीं किया तो बिल्डिंग डील में दिया गया एडवांस तीन लाख रुपये वापस नहीं मिलेगा। इसी डर से शिलोम ने बैग गायब कर दिया था।
पत्नी का कहना है कि शिलोम अक्सर रतलाम अपने ससुराल आता-जाता था, लेकिन कब उसने वहां गहनों से भरा बैग छिपाया, इस बात की जानकारी उन्हें नहीं थी।
हत्या, प्रेम और लालच का खौफनाक खेल
राजा रघुवंशी की हत्या की गुत्थी अब एक जटिल प्रेम त्रिकोण, लालच और साजिश की कहानी बनती जा रही है। सोनम और उसके प्रेमी राज की संभावित गुपचुप शादी और कीमती गहनों के लेन-देन को लेकर अब पुलिस की जांच तेजी से आगे बढ़ रही है। इस हाई-प्रोफाइल केस में आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे सामने आ सकते हैं।