CG TRANSFER BREAKING | मंत्रालय में तीन अनुभाग अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग सहित बदले कार्यभार

रायपुर, 4 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ शासन ने मंत्रालय स्तर पर प्रशासनिक सुचारूता और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से तीन अनुभाग अधिकारियों का तबादला किया है। सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) द्वारा शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार इन अधिकारियों को नए विभागों में पदस्थ किया गया है।
तबादले का विवरण इस प्रकार है –
नीरज शर्मा को GAD अनुभाग-13 से स्थानांतरित कर गृह विभाग में पदस्थ किया गया है।
आनंद शुक्ला, जो GAD अनुभाग-4 में कार्यरत थे, अब उन्हें अनुभाग-13 की जिम्मेदारी दी गई है।
नंद कुमार मेश्राम, जो GAD अनुभाग-1 में कार्यरत हैं, को अनुभाग-4 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
प्रशासनिक उद्देश्य से लिया गया निर्णय
इस फेरबदल को विभागीय कार्य में तेजी, फाइल प्रोसेसिंग में पारदर्शिता और बेहतर समन्वय के लिए जरूरी माना जा रहा है। अनुभाग अधिकारी मंत्रालय की प्रशासनिक रीढ़ होते हैं और उनके कार्य पर ही निर्णय प्रक्रिया निर्भर करती है।
नियमित प्रक्रिया का हिस्सा
विभागीय सूत्रों के मुताबिक, यह बदलाव नियमित प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत किया गया है, जिसका मकसद मंत्रालय में बेहतर कार्य निष्पादन सुनिश्चित करना है।




