hindi newsनेशनलराजनीती

PM MODI | पीएम मोदी करेंगे मुख्य सचिवों के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 और 28 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले मुख्य सचिवों के पांचवें राष्ट्रीय सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। यह तीन दिवसीय सम्मेलन राष्ट्रीय विकास प्राथमिकताओं पर केंद्रित है और केंद्र-राज्य साझेदारी को मजबूत करने का एक अहम मंच है।

सहकारी संघवाद के दृष्टिकोण पर आधारित सम्मेलन

पीएमओ के अनुसार, यह सम्मेलन सहकारी संघवाद के दृष्टिकोण पर आधारित है। इसका उद्देश्य केंद्र और राज्यों को मिलाकर भारत की मानव पूंजी क्षमता को बढ़ाना और समावेशी, भविष्य के लिए तैयार विकास की रणनीतियों को तैयार करना है। सम्मेलन में भारत की जनसंख्या को केवल लाभांश के रूप में न देखकर, मानव पूंजी के रूप में स्थापित करने पर जोर दिया जाएगा।

मुख्य विषय और फोकस क्षेत्र

इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय रखा गया है ‘विकसित भारत के लिए मानव पूंजी’। इसमें शिक्षा, कौशल विकास, उच्च शिक्षा, खेल और पाठ्येतर गतिविधियों जैसे पांच प्रमुख क्षेत्रों पर विशेष जोर होगा। सम्मेलन में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा अपनाई जा रही सर्वोत्तम कार्यप्रणालियों और रणनीतियों को साझा किया जाएगा।

विशेष सत्र और विचार-विमर्श

सम्मेलन के दौरान ‘आत्मनिर्भर भारत’, ‘स्वदेशी’ और ‘पोस्ट-एलडब्ल्यूई भविष्य’ से जुड़े छह विशेष सत्र आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा भोजन सत्रों में विरासत और पांडुलिपि संरक्षण, डिजिटलीकरण और आयुष-आधारित प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के ज्ञान समेकन पर भी चर्चा होगी।

पिछले सम्मेलन और प्रतिभागी

मुख्य सचिवों का यह राष्ट्रीय सम्मेलन पिछले चार वर्षों से प्रतिवर्ष आयोजित किया जा रहा है। पहला सम्मेलन जून 2022 में धर्मशाला में हुआ था। इसके बाद जनवरी 2023, दिसंबर 2023 और दिसंबर 2024 में नई दिल्ली में सम्मेलन हुआ। इस बार भी सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिव, वरिष्ठ अधिकारी, क्षेत्र विशेषज्ञ और अन्य गणमान्य व्यक्ति इसमें भाग लेंगे।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button